METRO: मेट्रो के अंदर महिला को आया गुस्सा, शख्स पर बरसाए चांटे, लोगों ने कहा यह गलत है

Social Media: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा गया है कि मेट्रो के अंदर एक महिला एक शख्स पर चांटो की बरसात कर रही है। ऐसा देख लोग काफी हैरत में पड़ जाते हैं लेकिन बाद में मामला कुछ और निकलता है लेकिन लोग बाद में रहते हैं यह गलत है।
चलती मेट्रो में महिला ने शख्स को मारे थप्पड़
Woman slaps man: दिल्ली मेट्रो हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती है। अक्सर दिल्ली मेट्रो के अंदर से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो अश्लीलता को फैलाने वाले होते हैं तो कुछ वीडियो लोगों का मनोरंजन कराने वाले होते हैं। लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के अंदर से एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक शख्स खचाखच यात्रियों से भरे मेट्रो के कोच में मौजूद है। और इसी दरमियान एक महिला को अचानक से गुस्सा आ जाता है और वह शख्स को दो थप्पड़ मार देती है। ऐसा देखा पास में खड़ी दूसरी महिला भी उस शख्स को थप्पड़ मारने लगती है। बाद में लोग महिला को रोक लेते हैं और पूछते हैं कि ऐसा वह क्यों कर रही है। महिला बताती है कि यह शख्स मुझे बार-बार टच कर रहा है। और मैं कई बार इससे काफी दूर हट गई थी लेकिन उसके वावजूद भी यह अपनी हरकत से बाज नहीं आया और इस वजह से मैंने इसको थप्पड़ मारे हैं। शख्स कहता रहता है कि मैं कोई भी गलत काम नहीं किया है मैंने इनको टच नहीं किया लेकिन उसकी बात झूठ भी महिला उसको सुनाती रहती है। लेकिन पास में मौजूद लोग पूरे मामले को शांत करवा देते हैं।
Kalesh b/w a Guy and Woman Inside delhi metro over woman thought this guy is touching her Inappropriately pic.twitter.com/rzoCswGm6a
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 27, 2023
महिला के द्वारा थप्पड़ मारने को यूजर्स ने बताया गलत
सोशल मीडिया पर मेट्रो के अंदर एक शख्स को थप्पड़ मारने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को ट्विटर के gharkekalesh पर देखा जा सकता है। इस वीडियो को अभी तक कई लोग देख चुके हैं। वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने महिला के द्वारा थप्पड़ मारे जाने को लेकर महिला को गलत ठहराया है। महिला को लेकर कहा गया है कि मुझे लगता है कि आदमी बेकसूर है। अगर वह गलत होता तो आंखो चुराता और बहस नहीं करता। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- आदमी होना काफी मुश्किल है। तीसरे यूजर ने पूछा- वो सच में छू रहा था या हमेशा की तरह एक बार फिर से एक आदमी शिकार हुआ। बाकी के यूजर्स ने कहा है कि ऐसा अक्सर देखा जाता है कि पुरुषों की गलती नहीं होती है लेकिन उसके वावजूद भी उन्हें महिला की पिटाई खाना पड़ती है।
यह भी पढ़ें: UP: सिपाही ने IPS ऑफिसर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा मुझे बनाया गया मुर्गा, फिर पीटा