Logo Newzreporters

Indian Railway: बड़ा रेल हादसा टला, टूटी पटरी पर दौड़ती रही तेज रफ्तार ट्रेन

Train accident averted: देश में एक बड़ा रेल हादसा बाल बाल होते-होते टल गया। दरअसल तेज रफ्तार ट्रेन ने टूटी हुई पटरी से गुजरने वाली थी लेकिन रेलवे मैनेजमेंट की तरफ से सूझबूझ दिखाई गई और ट्रेन को आगे निकलने से रोका गया।
 
Rail Patri
Image Credit: Social Media

Broken track on railway track: भारत में ट्रेन हादसे लगातार अक्सर देखे जाते रहे हैं। ट्रेन हादसों की वजह सबसे ज्यादा लापरवाही बताई जाती है। जिनकी वजह से अक्सर ट्रेन आपस में टकरा जाती है तो कोई ट्रेन है पटरी से उतर जाती है। इन हादसों में सबसे ज्यादा यात्रियों की मौत होती है। लेकिन उसके बावजूद भी रेलवे मैनेजमेंट दुरुस्त नहीं होता है।

ट्रैक मैनेजमेंट की वजह से ट्रेन हादसा टला

Ahmedabad Howrah express train: अक्सर देश में देखा जाता है कि ट्रेन सबसे ज्यादा पटरी से जब उतरती है जब रेलवे ट्रैक में कोई कमी आती है। जब ट्रेन रेलवे ट्रैक से उतर जाती है तो एक बड़ा हादसा भी होता है। ऐसा ही एक बड़ा हादसा होने से उसे वक्त टल गया जब रेलवे ट्रैक मैनेजमेंट की नजर टूटी हुई पटरी पर पड़ी। उसने देखा कि ट्रैक की पटरी चटकी हुई थी। इस जानकारी के बाद तेज रफ्तार से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोका गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। बताया गया कि अगर ट्रेन इस टूटी हुई पटरी से अगर गुजराती और कहीं टूटी हुई पटरी और टूट जाती तो ट्रेन पलट जाती और इस हादसे में कई लोगों की मौत हो जाती।

अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस को दिखाई गई थी हरी झंडी

दरअसल पूरा मामला चक्रधरपुर रेल मंडल के टुनिया रेलवे स्टेशन का है। जहां पर रोजाना की तरह एक रेलवे ट्रैक मैनेजमेंट ट्रेन की पटरी को चेक कर रहा था। अचानक से उसकी वजह है टूटी हुई पटरी की तरफ गई। उसने देखा की टूटी हुई ट्रैक पर अगर कोई ट्रेन गुजरती है तो हादसे का शिकार हो सकती है। इससे पहले वह पटरी से काफी दूर पहले पहुंच गया और ट्रेन के आने से पहले उसने लाल झंडी दिखा दी। ट्रेन की ड्राइवर ने लाल झंडी देखते हुए समझा कि आगे खतरा है और उसने ट्रेन को रोक लिया। बाद में पता चला कि रेलवे ट्रैक पर पटरी चटकी हुई थी। जिस ट्रेन को समय रहते रोका गया वह ट्रेन अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस थी। जिसमें रोजाना हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। रेलवे ट्रैक मैनेजमेंट ने टूटी हुई पटरी के बारे में अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। जिसके बाद रेलवे से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पर चटकी पटरी को सही करने का काम किया गया। और बाद में उस ट्रैक को पूरी तरीके से ट्रेनों के लिए खोल दिया गया।

यह भी पढ़ें: Indian Railway: बड़ा रेल हादसा टला, टूटी पटरी पर दौड़ती रही तेज रफ्तार ट्रेन