India Railway: छठ पूजा पर चलेंगी 283 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Chhath Puja Special Trains: छठ पूजा पर काफी लोग अपने घर जाते हैं, ऐसे में टिकटों को लेकर काफा मारा-मारी रहती है, इसी बात के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने जनता के लिए विशेष इंतजाम किया है। उसने त्योहारों के मद्देनजर 283 विशेष ट्रेनों की चलाने का ऐलान किया है। ये स्पेशल ट्रेनें करीब 4480 यात्राएं करेंगी। इस बारे में जानकारी रेलवे ने प्रेस रिलीज के जरिए जारी की है।
इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
- दिल्ली-पटना
- दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा
- दानापुर-सहरसा
- दानापुर-बेंगलुरु
- अंबाला-सहरसा
- मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर
- पुरी-पटना
- ओखा-नाहरलागुन
- सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी
- कोचुवेली-बेंगलुरु
- बनारस-मुंबई
- हावड़ा -रक्सौल।
- सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम
भारतीय रेलवे ने स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जरूर किए हैं, अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों की तैनाती की गई है। स्टेशनों पर May I Help You डेस्क चलाएं जा रहे हैं। पैरामेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस की भी पूरी टीम भी तैनात रहेगी।
कुछ ट्रेनें दिल्ली से चलेंगी
- दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए चलेंगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 03255 पटना से 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगी।
- ट्रेन नंबर 03256 आनंद विहार से 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलेगी।
- ट्रेन नंबर 03635 20 नवंबर से 08 दिसंबर तक चलेगी।
कब है छठ पूजा
छठ पूजा 19 नवंबर 2023 को है, बिहार, दिल्ली, उत्तरप्रदेश में इसका खास महत्व है। ये चार दिन का पर्व है। नहाय खाय से शुरू हुआ ये पर्व सूर्य का अर्ध्य देने के साथ खत्म होता है।
- 17 नवंबर- नहाय खाय ( प्रारंभ)
- 18 नवबंर- खरना
- 19 नवंबर-संध्या अर्घ्य
- 20 नवंबर- उगते सूर्य को अर्घ्य
आपको बता दें कि छठ पर्व अकेली ऐसी पूजा है जिसमें डूबते और उगते सूरज की पूजा होती है। सूर्य की पूजा करने से आयु और आरोग्य की प्राप्ति होती है। धन, मान-सम्मान, सुख-समृद्धि, उत्तम संतान मिलता है। ये पूजा काफी मानक है और काफी कठिन है।
ऐसे करें टिकट बुकिंग
- सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट ऑनलाइन करें।
- ऑनलाइन बुकिंग से पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी वेरिफाई करवाएं।
- लॉगइन करने के बाद सारी डिटेल्स भरें।
- जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर OTP आएगा।
- उसे भरने के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः UP: 5 दिनों तक पिता के शव के साथ सोता रहा बेटा, बोला- जगाना मत, पापा सो रहे हैं