Logo Newzreporters

Crime: मैं तुमसे प्‍यार नहीं करती... लड़का बोला- अब तक खर्च क‍िया सारा पैसा लौटा दो

Instagram friendship Case:लड़की के पिता ने उसके इंस्टाग्राम दोस्त गोवर्धन मोगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मृतका को एक साल से जानता था, वह उस पर अपने प्यार के लिए दबाव बनाने लगा।

 
Suicide
Image credit: social media

Karnataka: प्‍यार में आपने लैला-मजनूं से लेकर हीर-रांझा तक के कई क‍िस्‍से और कहान‍ियां सुनीं होंगी, लेक‍िन हम आपको एक ऐसी कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां एक लड़के ने लड़की से दोस्‍ती होने के बाद उसको घुमाने-फ‍िराने और फिल्‍म द‍िखाने पर ज‍ितना भी पैसा खर्च क‍िया था उससे वापस मांगने लगा। यह सब कुछ लड़के ने इसल‍िए क‍िया क्‍योंक‍ि लड़की ने उसके प्‍यार का ऑफर ठुकरा द‍िया था।

इंस्टाग्राम पर दोस्त बना था लड़का

कर्नाटक में एक लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक लड़के द्वारा कथित तौर पर परेशान किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मृतका की पहचान उत्तर कन्नड़ जिले के भटकल शहर के पास हदावल्ली गांव की रहने वाली 24 वर्षीय नेथरा गोवाली के रूप में हुई है।

पिता ने लड़के के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

लड़की के पिता ने उसके इंस्टाग्राम दोस्त गोवर्धन मोगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मृतका को एक साल से जानता था, वह उस पर अपने प्यार के लिए दबाव बनाने लगा। जब महिला ने उसके ऑफर को ठुकरा दिया, तो उसने उस पर खर्च किए गए सभी पैसे वापस करने के लिए कहा और उसे परेशान करना शुरू कर दिए।

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने उसे ब्लैकमेल भी किया कि वह उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। उसके बाद उत्पीड़न सहन करने में असमर्थ होने के बाद महिला ने बुधवार को यह कठोर कदम उठाया। भटकल ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः India Railway: छठ पूजा पर चलेंगी 283 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट