Haryana: ब्लड डोनेट करने के बाद युवक की कुछ ही देर में हो गई मौत, परिवार ने लगाया अस्पताल पर आरोप

Youth dies after donating blood: परिवार के लोगों ने बताया कि युवक एक प्राइवेट अस्पताल में ब्लड डोनेट करने के लिए पहुंचा था और वहां से वापस जैसे ही अपने घर पहुंचा तो उसकी तबीयत बिगड़ी और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया।
अस्पताल में ब्लड डोनेट करने के बाद युवक की मौत
Sonipat: हरियाणा से एक ब्लड डोनेट करने का मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक के द्वारा अस्पताल में रक्तदान किया गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। दरअसल पूरा मामला सोनीपत जिले का जिले का है जहां पर 30 साल का मनीष एक प्राइवेट अस्पताल में ब्लड डोनेट करने के लिए पहुंचा था। जहां पर मनीष ने ब्लड डोनेट किया और बाद में मनीष अपने घर पर पहुंचा तो अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोग मनीष को प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे जहां पर उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा काटा और अस्पताल के स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की।
परिवार ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप
आपको बता दे कि 30 साल का मनीष मुड़लाना गांव का रहने वाला और घटना 23 अक्टूबर की है। जहां परिवार के लोगों के द्वारा बताया गया कि मनीष के रिश्तेदारों में एक महिला की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। मनीष को पता चला कि महिला को ब्लड की जरूरत है तो मनीष अस्पताल में पहुंच गया और महिला को ब्लड डोनेट किया। बाद में मनीष घर पर पहुंचा तभी अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई उसे खानपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। इस मामले के बाद परिवार के लोगों ने मनीष की शव को अस्पताल के बाहर रखकर जमकर हंगामा काटा और आरोपी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Ajibogarib: जिन्न से नोट बदलवाने के लिए जंगल जा रहा था शख्स, पुलिस को लगी भनक तो पकड़ लिए ₹500-₹1000 के नोट