Logo Newzreporters

Lucknow News: यहां से करें दिवाली शॉपिंग...सिर्फ 20 रुपए में मिलेंगी डिजाइनर लाइटें और झालर

इस बार इंडियन लाइट की डिमांड काफी ज्यादा है। बंधन वॉल लाइट और शिव जी पर बने हुए लाइट काफी आकर्षण है। इसके साथ ही, बॉटल लाइट भी लोगों को खूब पसंद आ रही है।

 
Diwali Light
Image Credit: Pexels

Diwali: दीपावली के अवसर पर, दीपक और रंगबिरंगी लाइट्स घर की सजावट का महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाते हैं। लोग दिवाली के कुछ दिन पहले से ही अपने घरों को दियों और रंगबिरंगी झालरों से सजाने में लग जाते हैं। इस दिन पूरा शहर रंग-बिरंगी लाइट और दीपक से जगमग करता है और तरह-तरह की डिजाइन, रंगों वाले झालर हर जगह लगी नजर आती है। यकीनन हर साल आप भी रंगबिरंगी लाइट से अपने घर को सजाते होंगे और कुछ ना कुछ नए डिजाइन के लाइट बाजार से जरूर खरीद कर लाते होंगे।

आप अगर इस सोच विचार में हैं कि इस बार सस्ते में विभिन्न डिजाइन के लाइट कहां से खरीदें तो राजधानी लखनऊ का यहियागंज बाजार आपके लिए एक बेहतर ठिकाना हो सकता है। यह बाजार होल सेल के रेट में मिलने वाले सामान के लिए प्रसिद्ध है। इस बाजार के एक दुकानदार संजय ने बताया है कि यह बाजार में खरीदारी के मामले में सबसे सस्ता है और यहां पर लाइट होल सेल के दाम में रिटेल में बेचा जाता है।

इंडियन लाइट की डिमांड

दुकानदार ने बताया कि इस बार इंडियन लाइट की डिमांड काफी ज्यादा है। बंधन वॉल लाइट और शिव जी पर बने हुए लाइट आकर्षण है। इसके साथ ही, बॉटल लाइट भी लोगों के बीच खूब पसंद की जा रही है। यहां बाजार में होल सेल में लाइट 20 रुपए से बिक रही है और रेट लाइट की क्वालिटी के अनुसार बढ़ता रहता है।

किफायती दामों में सभी सामान

यहां खरीदारी करने वाले ग्राहकों का कहना है कि इस बाजार से दिवाली से जुड़े सभी सामान मिल जाते हैं, चाहे वह सजावट के लिए कोई सामान हो या एलेक्ट्रॉनिक झालर हो, सब कुछ किफायती दामों में मिल जाता है। इस बाजार की खासियत यह भी है कि यहां सामान की विविधता देखने को मिलती है, जिससे पसंद करने और खरीदारी करने में आसानी होती है।

यहां है बाजार

आप भी होलसेल से दाम में रंग बिरंगी लाइट और झालर लेना चाहते हैं तो यहियागंज बाजार का रुख कर सकते हैं। आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते है।

यह भी पढ़ेंः UP: स्कूल बस और बैन में हुई जोरदार टक्कर, पांच छात्रों की हुई मौत 16 घायल