Delhi: दिल्ली में 2 दिन बंद रहेंगी ये सड़कें, पढ़ लें ये ट्रैफिक अपडेट
Delhi Traffic: अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के चलते सोमवार और मंगलवार सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक नई दिल्ली इलाके में यातायात प्रभावित रह सकता है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिससे लोगों को आवाजाही में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

Meri Mati Mera Desh: भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत ‘अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आज और कल यानी कि सोमवार और मंगलवार को विजय चौक पर आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेने वाले हैं। इसके चलते दोनों दिन सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक नई दिल्ली इलाके में यातायात प्रभावित रह सकता है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिससे लोगों को आवाजाही में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
एडवाइजरी के अनुसार, कई मार्गों से बचने की सलाह दी गई है जब तक कि तत्काल आवश्यकता न हो:
राउंड अबाउट (आर/ए) शांति पथ/कौटिल्य मार्ग
आर/ए पटेल चौक
भिंडर प्वाइंट जंक्शन
आर/ए – जीपीओ (गोल डाक खाना)
अरबिंदो चौक
आर/ए – राम मनोहर लोहिया अस्पताल
आर/ए जीआरजी (गुरुद्वारा रकाबगंज)
निवासी मोतीलाल नेहरू प्लेस
आर/ए मंडी हाउस
आर/ए फ़िरोज़ शाह/अशोका रोड
निवासी राजा जी मार्ग
आर/ए फ़िरोज़ शाह रोड/केजी मार्ग
आर/ए मार्च जनपथ
महादेव रोड
आर/ए राजेंद्र प्रसाद रोड/जनपथ
आर/ए पटेल चौक
दो दिवसीय विशाल आयोजन के मद्देनजर, निम्नलिखित क्षेत्रों को बसों के लिए पार्किंग स्थल के रूप में नामित किया गया है। जिसमें आईजीआई स्टेडियम बस पार्किंग, किसान घाट बस पार्किंग और रामलीला ग्राउंड शामिल है। वायु भवन, सेना भवन, विज्ञान भवन, निर्माण भवन, संसद भवन, साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट आदि की तरफ जाने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वो समय से पहले घरों से निकलें ताकि किसी तरह की कोई देरी ना हो।
प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “मेरी माटी मेरा देश- माटी को नमन वीरों का वंदन” अभियान में देश के 766 जिलों के 7000 से अधिक ब्लॉकों में जबरदस्त ‘जनभागीदारी’ देखी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अमृत कलश यात्रा में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से स्वयंसेवक दिल्ली आ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Rights: आवारा कुत्तों के काटने पर अगर हो जाए मौत तो कौन होगा जिम्मेदार? जानें इसको लेकर बना कानून