Delhi: नाबालिग लड़के के लिए जानलेवा बने पटाखे, गई आंख की रोशनी, CCTV में कैद हुई घटना
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है जब लड़का वहां खड़ा था, तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने सड़क पर पटाखे फोड़ दिया, जिसकी वजह से लड़के की दाहिनी आंख में चोट लग गई।

Delhi Viral Video: दिल्ली में दिवाली से पहले एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक बदमाश सड़क पर पटाखे फोड़ रहा था, जिसकी वजह से बच्चे की आँखों की रौशनी चली गई। यह घटना दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की बताई जा रही है।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में आरोपी पर एफआईआर भी दर्ज की है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद से लोगों में काफी गुस्सा भी है।
#Delhi #BREAKING_NEWS
— Kunal Kashyap (@kunalkashyap_st) October 21, 2023
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में किसी ने पटाखा फोड़ा, जो नमाज पढ़कर घर लौट रहे 11 वर्षीय मासूम की आंख में जा लगा। एम्स में ऑपरेशन तो हुआ, मगर डॉक्टर ने कहा आंख की रोशनी नहीं आएगी। सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई घटना। पुलिस केस दर्ज कर जांच में लगी।#CCTV#Delhipolice pic.twitter.com/Gx0RIol9vd
वीडियो में देखा जा सकता है जब लड़का वहां खड़ा था, तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने सड़क पर पटाखे फोड़ दिया, जिसकी वजह से लड़के की दाहिनी आंख में चोट लग गई। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि लड़के का एम्स में ऑपरेशन तो हुआ, मगर डॉक्टर ने कहा कि आंख की रोशनी नहीं आएगी। पूरे मामले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
लोगों ने जताया दुख
वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग इस घटना पर दुख भी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत दुखद घटना.' एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसी घटना किसी के साथ न हो।'
यह भी पढ़ेंः Health: डायबिटीज के लिए काल है ये 3 तरह की रोटियां, हर दिन बदल-बदल कर खाएं