Logo Newzreporters

Breaking: आंध्र में भयानक रेल हादसा, 2 पैसेंजर ट्रेनें आपस में भिड़ीं, 1 की मौत 10 जख्मी

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में एक पैंसेजर ट्रेन ने दूसरे ट्रेन को टक्कर मार दी। जिससे ट्रेन की 3 बोगी पटरी से उतर गई। अभी तक 10 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।

 
Andhra Pradesh Train Accident
Image Credit: Social Media

Andhra Pradesh Train Derails: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के पास एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। खबरों के मुताबिक, विजयनगरम जिले में यात्रियों को ले जा रही एक ट्रेन पटरी दूसरे पैसेंजर ट्रेन से टक्कर खा गई और 3 डब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के अनुसार, कोथावलासा (एम) अलमांदा-कंटाकापल्ली में विशाखा से रायगढ़ा जा रही ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 10 यात्री घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों राहत-बचाव कार्य में जुट गए हैं।

सीएम एम्बुलेंस भेजने का आदेश दिया

आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत उपाय करने और विजयनगरम के निकटतम जिलों विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से अधिक से अधिक एम्बुलेंस भेजने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने बेहतर ईलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेना देने के लिए स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व सहित अन्य सरकारी विभागों का आदेश जारी किया।

मंडल रेल प्रबंधक ने कहा, "सहायता और एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचित किया गया है. दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंचीं". इस ट्रेन हादसे को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. भुवनेश्वर - 0674-2301625, 2301525, 2303069, वाल्टेयर- 0891- 2885914.

बता दें कि कुछ महीनों पहले ओडिशा ट्रेन हादसे में 280 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। ओडिशा हादसे में तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर हुई थी। 

अपडेट जारी है...

यह भी पढ़ेंः TVS ने दिवाली से पहले किया धमाका! 225cc बाइक का नया एडिशन किया लांच