Bihar News: दुर्गा पूजा मेला भगदड़ में 3 की मौत, 12 घायल, डीएम ने बताई वजह...
गोपालगंज दुर्गा पूजा मेला में भगदड़ से तीन लोगों की मौत हो गई है। मेला को बंद करा दिया गया है। विजयदशमी के दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक पूजा समितियों के अनुरोध पर मेला की अनुमति दी गयी है।

Gopalganj: बिहार के गोपालगंज में दुर्गा पूजा मेला के दौरान हुए भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि12 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। घटना नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित राजा दल पूजा समिति के पास की है। मृतकों की पहचान हो चुकी है, जबकि घायलों में सात लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
मृतकों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा निवासी रविन्द्र साह की 55 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी, नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी भोज शर्मा की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी और मांझा थाना क्षेत्र के सनाह मठिया गांव निवासी दिलीप राम का 12 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार शामिल है।
मेले को कराया गया बंद
वहीं, हादसे के बाद पहुंचे डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने जांच की। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि राजा दल पूजा पंडाल के पास भीड़ में एक बच्चा गिर गया, जिसे बचाने के दौरान भगदड़ हुई और दो बुजुर्ग महिलाओं की भी अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल में परिजनों और लोगों की भीड़ जुट गई।
गोपालगंज जिलाधिकारी ने कहा कि मेला को बंद करा दिया गया है। विजयदशमी के दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक पूजा समितियों के अनुरोध पर मेला की अनुमति दी गयी है। फिलहाल स्थिति को सामान्य बताया गया है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः WhatsApp: अब गायब हो जाएंगे वायस मैसेज! पहली झलक आई सामने