Ajibogarib: जिन्न से नोट बदलवाने के लिए जंगल जा रहा था शख्स, पुलिस को लगी भनक तो पकड़ लिए ₹500-₹1000 के नोट

Youth arrested with old currency: मध्य प्रदेश में पुलिस के हाथ एक ऐसा आरोपी लगा है। जिसके पास ₹500 और ₹1000 के बंद हो चुके नोट को बरामद किया है। बताया गया है कि आरोपी इन नोट को जंगल में एक तांत्रिक के पास लेकर जा रहा था जहां पर नोट बदलने का काम किया जाता। उससे पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जिन्न से नोट बदलवाने के लिए तांत्रिक के पास जंगल में जा रहा था शख्स
Gwalior: मध्य प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक को पुलिस ने इसलिए गिरफ्तार किया है कि उसके पास से 500 और 1000 रुपए के नोट बरामद किए गए। बंद हो चुके नोट को जंगल में लेकर जा रहा था जहां पर जिन उसके नोट को बदलने का काम करता। दरअसल बताते चलें कि मामला मध्य प्रदेश का है जहां पर पुलिस ने एक आरोपी को 500 और 1000 के 47 लाख नोट के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी की तरफ से बताया गया कि उसके पास बंद हो चुके नोट थे और वह इन नोट को बदलवाने का काम करवाना चाहता था। उसका संपर्क एक तांत्रिक से हुआ। तांत्रिक ने कहा कि उसके बस में एक जिन्न है जिससे जो चाहो वोह करवा सकते हो। युवक ने तांत्रिक की बात मानी और अपने पास मौजूद 47 लाख रुपए की 500 और 1000 की गाड़ियों को लेकर जंगल की तरफ बड़ा तभी रास्ते में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा और उसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कूड़े के ढेर में मिले थे बंद हो चुके ₹500-₹1000 के नोट
पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपों से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी का नाम सुल्तान करोसिया है। आरोपी से जब पुलिस ने पूछा कि तुम्हारे पास इतने नोट कहां से आए तो आरोपी ने बताया कि नोटबंदी के वक्त मुझे कूड़े के ढेर में यह नोट पड़े हुए मिले थे। जब तक नोट बदलवाने की तारीख भी निकल चुकी थी। हम इन नोट को लंबे समय से अपने पास रखे हुए थे। इन नोटों को बदलवाने के बारे में सोच रहे थे तभी पता चला एक तांत्रिक ने दावा किया कि वह नोट को बदलवा देगा उसकी बदले में उसको कुछ रुपए चाहिए हैं। मैंने उसकी बात मानी और नोट को बदलवाने के लिए जा रहा था तभी पुलिस ने पकड़ लिया। बताते चलें कि 8 नवंबर 2016 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला लिया था कि काली धन को वापस लाने के लिए 500 और 1000 के नोट को बंद किया जाता है। जिसके बाद ₹500 और ₹1000 के नोट को बदलने के लिए कुछ दिन भी दिए गए थे लेकिन उसके बाद कुछ लोगों ने नोट को नहीं बदला तो उनके नोट अब रद्दी हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Video: रामलीला मैदान में सांड की हुई एंट्री, जमकर मचाया उत्पाद, महिला और बच्चे को मारे सींग