Election: राजस्थान चुनाव को लेकर AAP ने जारी की दूसरी सूची, 21 उम्मीदवारों के नाम का हुआ एलान

Aam Aadami Party: आम आदमी पार्टी की तरफ से राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी सूची को जारी किया गया है। पार्टी की तरफ से जारी की गई दूसरी सूची में 21 उम्मीदवारों को टिकट देने का काम किया गया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने पहली सूची जारी की थी जिसमें 23 उम्मीदवारों को टिकट दिया था।
राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने उतारे अपने उम्मीदवार
Rajasthan assembly election: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यहां सीधी टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच दिखाई दे रही है। लेकिन ऐसे में आम आदमी पार्टी भी दोनों पार्टियों को टक्कर देने के लिए चुनावी मैदान में कूद गई है। आम आदमी पार्टी भी दिल्ली, पंजाब की तरह राजस्थान में भी अपनी सरकार बनाने की सोच रही है। आम आदमी पार्टी की तरफ से अपनी पहली सूची जारी की गई थी। जिसमें 23 उम्मीदवारों को टिकट देने का पार्टी ने काम किया था। अब AAP के तरफ से अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची को जारी कर दिया गया है। इस सूची में 21 उम्मीदवारों को टिकट देने का पार्टी ने काम किया है। कुल मिलाकर अभी तक आम आदमी पार्टी ने 44 उम्मीदवारों को राजस्थान की चुनाव में उतार दिया है। अभी बाकी के सीटों पर भी पार्टी अपने उम्मीदवारों को उतार सकती है।
AAP के राजस्थान में उतरने से इंडिया गठबंधन में पड़ सकती है दरार
मोदी सरकार को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए विपक्षी दल के तरफ से जिस गठबंधन को बनाया गया था। वह गठबंधन अब धीरे-धीरे बिखरता हुआ दिखाई देने लगा है। पहले इंडिया गठबंधन से जुड़े अखिलेश यादव ने कांग्रेस के सामने मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने की बात कही थी और अपनी उम्मीदवारों को भी चुनावी मैदान में उतार दिया है। वही नीतीश कुमार भी अपने उम्मीदवारों को एमपी चुनाव में उतार चुके हैं। अब आम आदमी पार्टी ने भी राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने 44 उम्मीदवारों को कांग्रेस के सामने उतार दिया है। अब इससे साफ जाहिर होता है कि इंडिया गठबंधन में कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर चल रहा है। क्या यह गठबंधन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को टक्कर दे पाएगा या फिर बिफल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Weather: दिल्ली-यूपी-उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों में दिखने लगा कोहरा, जाने बाकी के राज्यों का क्या है हाल