Rajasthan: चलती बस से नीचे सड़क पर गिर गई 4 साल की बच्ची, लोग इस बात से हैरान

Hole in the Floor of the Bus: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस (रोडवेज) में घोर लापरवाही सामने आई है, जिसकी वजह से चलती बस में एक बच्ची की जान पर बन आई। हुआ यूं कि राजस्थान के बारां जिला मुख्यालय से नाहरगढ़ जा रही रोडवेज बस के फ्लोर में छेद होने के कारण चार साल की बच्ची सड़क पर जा गिरी, जिससे वह घायल हो गई।
बस के फ्लोर में था बड़ा छेद
जानकारी के अनुसार बारां से नाहरगढ़ जा रही रोडवेज बस की खस्ताहाल होने की वजह से उसके फ्लोर में बड़ा छेद था। हरिपुरा निवासी रमेश औड़, पत्नी व चार साल बेटी चंदा के साथ बस में सवार हुआ था। ये लोग जिस सीट पर बैठे थे वहां पर फ्लोर में बड़ा छेद था। बस डेढ़ किलोमीटर ही चली थी कि चार वर्षीय चंदा अचानक उस छेद में से नीचे गिर गई। यह देखकर चंदा की मां चीखने-चिल्लाने लगी। इतने में चालक ने बस रोकी और बस को पीछे लेकर आया।
पुलिस ने बस को किया जब्त
बस में गिरने के कारण चंदा घायल हो गई थी। परिजनों व अन्य सवारियों ने उसे केलवाड़ा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बस को जब्त करके पुलिस थाना ले गई। पूरे मामले पर बारां जिले कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता कहते हैं कि रोडवेज बस में फर्श पर छेद में से बच्ची के सड़क पर गिर जाने का गंभीर मामला है। इसकी जांच करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः Health: डायबिटीज के लिए काल है ये 3 तरह की रोटियां, हर दिन बदल-बदल कर खाएं