Logo Newzreporters

Qatar: कतर की कैद में इंडियन नेवी के 8 पूर्व अधिकारियों को मिली मौत की सजा

कोर्ट ने इन सभी को मौत की सजा सुनाई है। बता दें कि ये आठों भारतीय पिछले साल अक्टूबर से ही कतर में हिरासत में हैं।
 
(Court)
Image Credit: Pixabay

Indian Navy: कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई गई है। कतर में कोर्ट के फैसले पर भारत सरकार का बयान आ गया है। कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा सुनाए जाने वाले फैसले पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि इससे हम बेहद स्तब्ध हैं और हम विस्तृत फैसले का इंतजार कर रहे हैं और सभी कानूनी विकल्पों की तलाश कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारे पास प्रारंभिक जानकारी है कि कतर की अदालत ने आज अल दहरा कंपनी के 8 भारतीय कर्मचारियों से जुड़े मामले में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इन सभी को मौत की सजा सुनाई है। बता दें कि ये आठों भारतीय पिछले साल अक्टूबर से ही कतर में हिरासत में हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हम मृत्युदंड के फैसले से हम बेहद स्तब्ध हैं और विस्तृत फैसले का इंतजार कर रहे हैं। हम परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के संपर्क में हैं और सभी कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं। हम इस मामले को बहुत महत्व देते हैं और इस पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हम सभी कांसुलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे। हम फैसले को कतर के अधिकारियों के समक्ष भी उठाएंगे। इस मामले की कार्यवाही की गोपनीय प्रकृति के कारण इस समय कोई और टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।’

विदेश मंत्रालय का कहना है कि ये सभी भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मी रह चुके हैं। भारतीय कर्मी वहां अगस्त 2022 से हिरासत में हैं। उनके खिलाफ आरोपों को कतर के अधिकारियों ने सार्वजनिक नहीं किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बीते दिनों कहा था कि मामले में सातवीं सुनवाई तीन अक्टूबर को हुई थी और भारत ‘कोर्ट ऑफ फर्स्ट इन्स्टेंस’ में कार्यवाही पर नजर रख रहा है। आठों भारतीय निजी कंपनी दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीस एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए काम कर रहे थे। कतर में भारत के राजदूत ने एक अक्टूबर को जेल में इन कर्मियों से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ेंः Dananeer Mobeen: कितनी संपत्ति की मालकिन बन गई हैं 'पावरी हो रही है' वाली लड़की