Maharashtra: मुंबई में 10 दिनों के लिए रद्द रहेंगी 2500 लोकल ट्रेन

Mumbai local trains cancelled: मुंबई में लोकल ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को आज से अगले 10 दिन तक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, वेस्टर्न रेलवे ने हार्बर लाइन के एक सेक्शन में मेगा ट्रैफिक ब्लॉक के तहत 2500 लोकल ट्रेनों को 10 दिन के लिए रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि रेलवे को बांद्रा और गोरेगांव के बीच छठी लाइन का निर्माण करना है और इसके लिए अगले 10 दिन नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चलेगा, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।
सेंट्रल रेलवे की तरफ से इस बारे में प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया गया, '27 अक्टूबर से 5 नवंबर के दौरान बांद्रा और गोरेगांव के बीच छठी लाइन तैयार की जाएगी। इस दौरान हार्बर कॉरिडोर पर अंधेरी और गोरेगांव स्टेशन के बीच डाउन और अप लाइन पर रात 12:30 बजे से सुबह 10:30 बजे तक यानी 10 घंटों का स्पेशल ब्लॉक रहेगा। ऐसे में हार्बर लाइन पर बांद्रा और गोरेगांव के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं रद्द रहेंगी। उपनगरीय ट्रेनों के अलावा, मेल और एक्सप्रेस सहित 43 अन्य ट्रेनों को भी कैंसल किया गया है। इसके अलावा 188 अन्य ट्रेनों की सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी।'
चर्चगेट से विरार के बीच क्या रहेगा ट्रेन सेवाओं का हाल
27 से 28 अक्टूबर: 128 ट्रेनें कैंसल
29 अक्टूबर: 116 ट्रेनें कैंसल
30 अक्टूबर से 3 नवंबर: 158 ट्रेनें कैंसल
4 नवंबर: 46 ट्रेनें कैंसल
5 नवंबर: 54 ट्रेनें कैंसल
विरार से चर्चगेट के बीच कितनी ट्रेनें प्रभावित?
27 से 28 अक्टूबर: 127 ट्रेनें कैंसल
29 अक्टूबर: 114 ट्रेनें कैंसल
30 अक्टूबर से 3 नवंबर: 158 ट्रेनें कैंसल
4 नवंबर: 47 ट्रेनें कैंसल
5 नवंबर: 56 ट्रेनें कैंसल
यह भी पढ़ेंः Video: घड़ी की तरह आप हाथ में पहन सकते हैं Motorola का नया स्मार्टफोन