Bollywood: जब Juhi Chawla की ‘राजा हिंदुस्तानी’ के डायरेक्टर से हो गई थी तू-तू मैं-मैं..

Juhi Chawla Raja Hindustani Director Cold War: जूही चावला (Juhi Chawla) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने कई हिट से लेकर सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जिनको आज भी पसंद किया जाता है। हालांकि, हमेशा से ही बी-टाउन में एक्ट्रेसेस के बीच किसी न किसी वजह से कॉल्ड वार देखने को मिल ही जाती है। ऐसा ही एक मामला फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ (Raja Hindustani) से जुड़ा है। इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) के साथ करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) नजर आई थीं, लेकिन वो डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थीं।जी हां… इस फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश (Dharmesh) ने फिल्म के लिए जूही चावला को फाइनल किया था, लेकिन दोनों के बीच माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई थी, जिसके बाद इस फिल्म के लिए डायरेक्टर ने करिश्मा कपूर को साइन कर लिया था और ये फिल्म उस समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। दरअसल, मामला कुछ ऐसा था कि फिल्म निर्देशन धर्मेश ने अपना निर्देशन का डेब्यू साल 1993 में आई जूही की फिल्म ‘लुटेरे’ से किया था।
‘हम आपके हैं कौन’ से की थी ‘राजा हिंदुस्तानी’ की तुलना
इसके बाद वो चाहती थे कि एक्ट्रेस साल 1996 में आई उनकी दूसरी फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में भी नजर आएं, लेकिन जूही इस तरह की फिल्म में काम नहीं करना चाहती थीं। हालांकि, धर्मेश ने अपनी फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ की तुलना उस दौर की नई ब्लॉकबस्टर ‘हम आपके हैं कौन’ से कर दी थी, जो साल 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने निर्देशित किया था। फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित की साथ नजर आए थे। (Juhi Chawla Raja Hindustani Director Cold War)
इसलिए हुई थी Juhi Chawla और डायरेक्टर की बहस
धर्मेश ने जूही के सामने अपनी फिल्म की तुलान ‘हम आपके हैं कौन’ के रोमांटिक म्यूजिकल अंदाज से करने की कोशिश की थी, जिसे एक्ट्रेस नाराज हो गईं। धर्मेश ने अपने एक इंटरव्यू में इस कोल्ड वॉर के बारे में बात करते हुए बताया था, ‘फिल्म के बारे में बात करने के बाद जूही ने मेरी तरफ देखा और कहा आप सूरज बड़जात्या नहीं हैं’, जिसके बाद मेरे मन में कुछ आया। हालांकि, एक फिल्म से सफलता हासिल होने के बाद मुझ में अहंकार था और मैंने उनसे कह दिया कि तुम माधुरी दीक्षित नहीं हो’। डायरेक्टर ने बताया कि ‘बस मेरी ये बात सुनने के बाद जूही ने फिल्म के लिए ना कह दिया, जिसके बाद मैंने भी उनसे माफी मांगी’।0.
‘हम आपके हैं कौन’ से की थी ‘राजा हिंदुस्तानी’ की तुलना
इसके बाद वो चाहती थे कि एक्ट्रेस साल 1996 में आई उनकी दूसरी फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में भी नजर आएं, लेकिन जूही इस तरह की फिल्म में काम नहीं करना चाहती थीं। हालांकि, धर्मेश ने अपनी फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ की तुलना उस दौर की नई ब्लॉकबस्टर ‘हम आपके हैं कौन’ से कर दी थी, जो साल 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने निर्देशित किया था। फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित की साथ नजर आए थे। (Juhi Chawla Raja Hindustani Director Cold War)
इसलिए हुई थी Juhi Chawla और डायरेक्टर की बहस
धर्मेश ने जूही के सामने अपनी फिल्म की तुलान ‘हम आपके हैं कौन’ के रोमांटिक म्यूजिकल अंदाज से करने की कोशिश की थी, जिसे एक्ट्रेस नाराज हो गईं। धर्मेश ने अपने एक इंटरव्यू में इस कोल्ड वॉर के बारे में बात करते हुए बताया था, ‘फिल्म के बारे में बात करने के बाद जूही ने मेरी तरफ देखा और कहा आप सूरज बड़जात्या नहीं हैं’, जिसके बाद मेरे मन में कुछ आया। हालांकि, एक फिल्म से सफलता हासिल होने के बाद मुझ में अहंकार था और मैंने उनसे कह दिया कि तुम माधुरी दीक्षित नहीं हो’। डायरेक्टर ने बताया कि ‘बस मेरी ये बात सुनने के बाद जूही ने फिल्म के लिए ना कह दिया, जिसके बाद मैंने भी उनसे माफी मांगी’।
और पढ़े- Dhan Shree Video: धनश्री ने बिखेरा जलवा, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम...