Logo Newzreporters

Shloka Mehta: अंबानी की बहू ने छोटी ड्रेस पहन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को दिया बोल्डनेस मे मात, देखे वीडियो

Event: जियो वर्ल्ड प्लाजा के ओपेनिंग इवेंट के दौरान दीपिका से लेकर आलिया भट्ट तक के लुक ने लोगों का ध्यान खींचा। लेकिन अंबानी परिवार की बहू ने सभी एक्ट्रेसेस को मात दे दी।
 
(Ambani)
Image Credit: Wikipedia

Shloka Mehta Look:  मंगलवार को अंबानी परिवार ने मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपेनिंग की। इस लॉन्च में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स ने शिरकत की। सलमान खान, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, सनी कौशल, पूजा हेगड़े, अर्पिता खान, श्रुति हासन, खिलाड़ी हरभजन सिंह जैसे कई सितारे इस इवेंट में शामिल हुए।जियो वर्ल्ड प्लाजा के ओपेनिंग इवेंट के दौरान दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक के लुक ने लोगों का ध्यान खींचा। लेकिन अंबानी परिवार की बहू ने सभी एक्ट्रेसेस को मात दे दी। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को शिकस्त देती नजर आईं। उनके आउटफिट ने पूरे इवेंट का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

वनपीस पहने डॉल लगीं श्लोका मेहता

श्लोका मेहता जियो वर्ल्ड प्लाजा के ओपेनिंग इवेंट में ऑफ शोल्डर शिमरी शॉर्ट वन पीस पहने नजर आईं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग जूलरी और हील्स पेयर किए।इस लुक के साथ उन्होंने अपने बाल खुले रखे। श्लोका मेहता अपने इस ग्लैमरस लुक में किसी डॉल जैसी लग रही थीं। वे अपने पति आकाश अंबानी के साथ इवेंट में पहुंचीं और कैमरे के सामने जमकर पोज भी दिए।

राधिका मर्चेंट भी लगीं ग्लैमरस

जियो वर्ल्ड प्लाजा के ओपेनिंग इवेंट में न सिर्फ श्लोका मेहता के लुक ने सुर्खियां बटोरीं, बल्कि उनकी होने वाली देवरानी और अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी किसी से कम नहीं लगीं। ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर वन पीस, जूलरी, शाइनिंग शिमरी हैंडबैग और जूड़ा हेयरस्टाइल किए राधिका बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।

 

और पढ़े- Bigg Boss 17: नॉमिनेशन टास्क में एक-दूसरे से भिड़े घरवाले, इन कंटेस्टेंट पर लटकी तलवार!