Ranbir Kapoor ही नहीं इन सेलेब्स ने भी भगवान बनने के लिए छोड़ा नॉनवेज, इस बुरी लत से भी जोड़ दिए हाथ

Celebs Who Quit Nonveg For Lord Character: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल हाल ही में रणबीर को लेकर खबर आई थी कि वह नितेश तिवारी की रामायण के लिए नॉनवेज खाना और ड्रिंक करना छोड़ देंगे। हालांकि यह खबरें रिपोर्ट्स के अनुसार थीं, क्योंकि इनको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि रणबीर भगवान का किरदार निभाने के लिए नॉनवेज छोड़ने वाले अकेले अभिनेता नहीं हैं। इनसे पहले भी कई सितारों ने ऐसा किया है।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने ओएमजी में भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था। खबरों के अनुसार इस किरदार को निभाने के लिए अक्षय कुमार ने नॉनवेज खाना छोड़ दिया था। अक्षय की मां ने उनसे ये रिक्वेस्ट की थी, दरअसल अक्षय कुमार की मां भगवान कृष्ण की भक्त हैं। वह चाहती थीं कि उनका बेटा भगवान कृष्ण के आदर्शों पर चले, जिसमें शुद्ध शाकाहारी भोजन खाना एक है।
दारा सिंह
रामानंद सागर की रामायण में दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था। वह पहले एक रेस्लर थे और उनकी डाइट में नॉनवेज, अंडा सब शामिल होता था लेकिन हनुमान का किरदार निभाते हुए उन्होंने नॉनवेज छोड़ दिया था। दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पापा भगवान हनुमान के किरदार के लिए बहुत समर्पित थे। वह नींद में भी डायलॉग्स बड़बड़ाते थे, इतना ही नहीं उन्होंने नॉनवेज छोड़ दिया था।
अरुण गोविल
रामायण में अरुण गोविल ने भगवान राम का किरदार निभाया था। आज भी लोग उन्हें भगवान राम की तरह ही पूजते हैं। अरुण गोविल सिगरेट पीते थे लेकिन एक बार उन्हें एक फैन ने सिगरेट पीते हुए देख लिया था, जिसके बाद उन्होंने इस रोल के लिए सिगरेट पीना छोड़ दिया था।
और पढ़े- Kareena Kapoor: जब करीना ने एक ही फिल्म में पहनी थी 130 ड्रेसेस, टाॅप डिजाइनर्स...