Logo Newzreporters

Leo Collection Day 9: विजय की फिल्म ‘लियो’ छाप रही है ताबड़तोड़ नोट, अबतक हुई इतनी कमाई

Leo Collection: ‘लियो’ सिनेमाघरों में 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी फिल्म ने 64.8 करोड़ की कमाई के साथ दमदार ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म ने दबाकर नोट छापे।
 
(Leo)
Image Credit: YouTube

Leo Box Office Collection Day 9: तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की लेटेस्ट रिलीज़ ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से तहलका मचा रही है। फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही टिकट खिड़की पर ताबड़तोड़ नोट छाप रही है और इसने 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार भी कर लिया है।हालांकि रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है। चलिए यहां जानते हैं ‘लियो’ ने रिलीज के नौवें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।

लियो’ ने रिलीज के 9वें दिन कितनी कमाई की?

‘लियो’ सिनेमाघरों में 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी फिल्म ने 64.8 करोड़ की कमाई के साथ दमदार ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म ने दबाकर नोट छापे। ‘लियो’ के पहले हफ्ते का कलेक्शन 264.25 करोड़ रुपये है. वहीं अब थलपति विजय की फिल्म दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और अब ‘लियो’ की कमाई भी धीरे-धीरे घट रही है।जानकर हैरानी होगी कि  महज 9 दिनों में ही ‘लियो’ की कमाई 10 करोड़ से कम हो गई ह।इसी के साथ बता दें कि फिल्म की रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लियो’ ने रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 7 करोड़ का कलेक्शन किया है।इसके बाद ‘लियो’ की 9 दिनों की कुल कमाई 271.25 करोड़ रुपये हो गई है।

लियो’ 300 करोड़ से है कितनी दूर

‘लियो’ ने अपने शुरुआती दिनों मे बंपर कलेक्शन किया था और लग रहा था कि ये शाहरुख खान की जवान को भी पीछे छोड़ देगी लेकिन दशहरे के बाद से फिल्म की कमाई में भयंकर गिरावट दर्ज की जा रही है।अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आधी से भी कम कमाई कर रही है। हालांकि ‘लियो’ ने 270 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अब ये 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने से चंद कदम ही दूर है। उम्मीद है कि इस वीकेंड तक फिल्म ये माइल्स स्टोन पार कर लेगी। फिलहाल सभी की निगाहें ‘लियो’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर ही टिकी हुई हैं।

और पढ़े-Bigg Boss 17: ‘शुक्रवार का वार’ पर सलमान खान ने लगाई अनुराग की फटकार, मनारा से किए सवाल