Leo Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आए थलपति विजय, कमाए इतने करोड़

Leo Box Office Collection Day 12: विजय थलापति की फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म खूब कमाई कर रही है।जहां वर्ल्डवाइड फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। सैकनिल्क की रिपार्ट के मुताबिक 'लियो' ने वीकेंड पर 16.55 करोड़ का शानदार कमाई की और अब अपने मंडे के कलेक्शन सामने आ गया है।अपने 12वें दिन के कारोबार के साथ 'लियो' 308.45 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के 12वें दिन 5 करोड़ रुपए कमाए हैं।
हिंदी फिल्मों को दी शिकस्त
बता दें कि 'लियो' ने मंडे के कलेक्शन में कई हिंदी फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए हैं। इस लिस्ट में कंगना रनौत की 'तेजस' से लेकर टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' शामिल है. जहां 'तेजस' सोमवार को 50 लाख रुपए कमा सकती है तो वहीं 'गणपत' भी 19 लाख में सिमटकर रह सकती है।
कैफे मालिक की कहानी है 'लियो'
'लियो' एक कैफे ओनर की कहानी है जो बचपन से अनाथ है और अपनी पत्नी के साथ हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में रहता है।उसे मुश्किल में फंसे जंगली जानवरों को बचाना पसंद है. वह अपने कस्बे में वे किसी हीरो से कम नहीं होता। बाद में वे एक ड्रग कार्टेल के जाल में फंस जाता है।उसका सामना फिल्म के विलेन से होता है जिससे उसे अपनी फैमिली को बचाने के लिए लड़ना पड़ता है।
विजय थलापति के साथ दिखी तृषा कृष्णन की जोड़ी
फिल्म में विजय थलापति के साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन उनकी पत्नी का रोल निभाती दिखाई दी हैं। इससे पहले फिल्म घिल्ली में दोनों को साथ देखा गया था जो कि साल 2004 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त विलेन का रोल निभाया है। वहीं अर्जुन सरजा और प्रियामणि भी फिल्म का हिस्सा हैं।
और पढ़े- Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में मचा घमासान, ईशा की वजह से आपस में भिड़े अभिषेक-समर्थ