Logo Newzreporters

Kajol: 49 की उम्र में टाइट फिटेड ब्लैक ड्रेस पहनकर काजोल हुईं बॉडीशेम, एक्ट्रेस का चलना फिरना..

Kajol Troll: इवेंट में काजोल ब्लैक कलर के ड्रेस में नजर आईं। वहीं वीडियो को ध्यान से देखने के बाद ये पता चल रहा है कि वह इस ड्रेस में कंफर्ट्रेबल नहीं लग रही हैं।
 
(Kajol)
Image credit: Instagram

Kajol Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दो पत्ती' को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं हाल ही में काजोल ओटीटी अवॉर्ड्स शो पहुंची थी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो के सामने आते ही एक्ट्रेस को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

बुरी तरह ट्रोल हुईं काजोल

दरअसल, इवेंट में काजोल ब्लैक कलर के ड्रेस में नजर आईं। वहीं वीडियो को ध्यान से देखने के बाद ये पता चल रहा है कि वह इस ड्रेस में कंफर्ट्रेबल नहीं लग रही हैं। वहीं लोगों ने भी ये चीज नोटिस की और अब एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

लोगों ने एक्ट्रेस के मोटापे का जमकर बनाया मजाक

किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'पेट निक गया है.' तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि 'लगता है अपनी बेटी का ड्रेस पहन कर आ गई है ' वहीं कई लोग एक्ट्रेस के अजीब बर्ताव को लेकर भी कमेंट कर रहे हैं  किसी एक शख्स ने कहा कि 'इतना एटीट्यूड क्यों दिखा रही हो.' तो किसी अन्य ने कहा कि 'अपने मुटापे पर इतना एटीट्यूड ठीक नहीं है।

दो पत्ती' में नजर आएंगी काजोल

वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस दो पत्ती में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में काजोल के अलावा कृति सेनन भी नजर आएंगी, जिसे वह प्रोजड्यूस भी करेंगी। बता दें कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर काजोल बेहद एक्साइटेड नजर आ रही हैं।काजोल कहती हैं कि ''त्रिभंगा और लस्ट स्टोरीज 2 के बाद एक बार फिल्म नेटफ्लिक्स के साथ काम कर के मैं बहुत खुश हूं। इस फिल्म में मुझे कुछ अलग करने का मौका मिलेगा और दुनिया के हर कोने के लोग इस फिल्म को देख पाएंगे।दो पत्ती में एंडवेंचर और मिस्ट्री दोनों देखने मिलेगा।''

 

और पढ़े- Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में मचा घमासान, ईशा की वजह से आपस में भिड़े अभिषेक-समर्थ