Logo Newzreporters

तलाक के बाद ठाठ बाट से रहती हैं Hrithik Roshan की Ex वाइफ, जन्नत से कम नहीं..

Sussanne Khan:सुजैन को ऋतिक से तलाक के बाद करोड़ों रुपये मिले थे। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, ऋतिक रोशन से तलाक के बाद सुजैन को करोड़ों रुपये एलिमनी के तौर मिले थे।
 
(Sussane Khan)
Image Credit: Instagram

Hrithik Roshan-Sussanne Khan: ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। साल 2014 में दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋतिक से तलाक के बाद सुजैन खान को एलिमनी के तौर पर कितने रुपये मिले थे।सुजैन को ऋतिक से तलाक के बाद करोड़ों रुपये मिले थे। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, ऋतिक रोशन से तलाक के बाद सुजैन को करोड़ों रुपये एलिमनी के तौर मिले थे।

सुजैन ने की थी 400 करोड़ की मांग

रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन से तलाक के दौरान सुजैन ने एलिमनी के तौर पर 400 करोड़ रुपये की मांग की थी। हालांकि उन्हें 380 करोड़ रुपये दिए गए थे। इतना ही नहीं बल्कि ये बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाको में भी शामिल हुआ।

बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक!

जी हां, ऋतिक और सुजैन के तलाक को बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक कहा जा सकता है। इतना ही नहीं बल्कि इन दोनों के तलाक की गिनती दुनिया के सबसे महंगे तलाकों में होती है। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है।

5 स्टार होटल से कम नहीं सुजैन का आशियाना

वहीं, इसके बाद सुजैन ने अपने लिए महल जैसा आलिशान घर बनवाया है। ऋतिक की एक्स वाइफ का घर किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है। ऋतिक से मिली एलिमनी का बड़ा हिस्सा सुजैन ने अपने घर पर खर्च किया है। साथ ही वो बेहद लग्जरियस लाइफ जीना पसंद करती है।

सबा आजाद से रिलेशनशिप में हैं ऋतिक 

इसके साथ ही बता दें कि इन दिनों ऋतिक रोशन एक्ट्रेस सबा आजाद से रिलेशनशिप में हैं। वहीं, अक्सर दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया जाता है। हाल ही में भी दोनों को एक-साथ स्पॉट किया गया। instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर दोनों की एक साथ फोटो शेयर की थी, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ऋतिक सबा का हाथ पकड़े हुए हैं।

और पढ़े- Bollywood: जब श्रीदेवी ने पायलट से कर दी थी यह डिमांड, इसके बाद किया था चांद का दीदार