Ghostly Nun: इंसानों के बीच गरबा करने पहुंची भूतिया नन, देखते ही लोगों के उड़ गए होश, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें देखा गया है कि गरबा का एक कार्यक्रम चल रहा था तभी अचानक से दो भूतिया नन पहुंच जाती हैं। तभी अचानक से कार्यक्रम में मौजूद लोग हैरत में पड़ जाते हैं लेकिन कुछ लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं।
इंसानों के बीच गरबा खेलने लगी भूतिया नन
Ghostly Nun Dance: इंटरनेट की दुनिया में डांस जुड़े कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो लोगों को डांस करना सिखाते हैं तो कुछ वीडियो लोगों का मनोरंजन कराते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि गरबा का कार्यक्रम चल रहा होता है सभी अचानक से दो भूतिया नन गरबा के कार्यक्रम में पहुंच जाती हैं। ऐसा देख आसपास के लोग हैरत में पड़ जाते हैं लेकिन बाद में वह समझ जाते हैं कि यह भूतिया नन नहीं बल्कि इंसानी नन है। और लोग उनके साथ में गरबा खेलने लगते हैं। आपको बताते चलें की नवरात्रि के मौके पर गरबा का कार्यक्रम गुजरात में देखा जाता है और यहां पर हर साल बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ गरबा का कार्यक्रम किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत लोग अपना मनोरंजन भी करते हुए दिखाई देते हैं।
When you’re dead from inside but went to garba due to peer pressure pic.twitter.com/bcebx8MkqT
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) October 22, 2023
भूतिया नन के वायरल वीडियो को लेकर लोग जमकर लगा रहे ठहाके
सोशल मीडिया पर गरबा के कार्यक्रम में दो भूतिया नन की एंट्री को लेकर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोग जमकर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा यूजर ने लिखा कि मैं ये देखकर हैरान हूं कि इनकों मार नहीं पड़ी लोगों से। तो दूसरे ने लिखा कि ये कंचना से मिलने आएं होंगे, रास्ते में लोगों को गरबा खेलते देख जी मचल गया होगा। वहीं तीसरे ने लिखा कि जो भूतो को भी गरबा करवा दे वो दुर्गा मां है। आपको बता दें कि इस वीडियो को @HaramiParindey से अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अभी तक 7.50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें: UP: डीएम-एसपी के सामने आत्मदाह करने लगा फरियादी, बोला भूमाफिया लगातार कर रहे परेशान