Logo Newzreporters

Ghostly Nun: इंसानों के बीच गरबा करने पहुंची भूतिया नन, देखते ही लोगों के उड़ गए होश, देखें वीडियो

Strange dance: डांस जुड़े लगातार आपने कई वीडियो देखें होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे क्या वाकई में यह लोग भी डांस करते हैं।
 
Garba Hunted Nun
Image Credit: Twitter@HaramiParindey

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें देखा गया है कि गरबा का एक कार्यक्रम चल रहा था तभी अचानक से दो भूतिया नन पहुंच जाती हैं। तभी अचानक से कार्यक्रम में मौजूद लोग हैरत में पड़ जाते हैं लेकिन कुछ लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं।

इंसानों के बीच गरबा खेलने लगी भूतिया नन

Ghostly Nun Dance: इंटरनेट की दुनिया में डांस जुड़े कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो लोगों को डांस करना सिखाते हैं तो कुछ वीडियो लोगों का मनोरंजन कराते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि गरबा का कार्यक्रम चल रहा होता है सभी अचानक से दो भूतिया नन गरबा के कार्यक्रम में पहुंच जाती हैं। ऐसा देख आसपास के लोग हैरत में पड़ जाते हैं लेकिन बाद में वह समझ जाते हैं कि यह भूतिया नन नहीं बल्कि इंसानी नन है। और लोग उनके साथ में गरबा खेलने लगते हैं। आपको बताते चलें की नवरात्रि के मौके पर गरबा का कार्यक्रम गुजरात में देखा जाता है और यहां पर हर साल बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ गरबा का कार्यक्रम किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत लोग अपना मनोरंजन भी करते हुए दिखाई देते हैं।


भूतिया नन के वायरल वीडियो को लेकर लोग जमकर लगा रहे ठहाके

सोशल मीडिया पर गरबा के कार्यक्रम में दो भूतिया नन की एंट्री को लेकर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोग जमकर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा यूजर ने लिखा कि मैं ये देखकर हैरान हूं कि इनकों मार नहीं पड़ी लोगों से। तो दूसरे ने लिखा कि ये कंचना से मिलने आएं होंगे, रास्ते में लोगों को गरबा खेलते देख जी मचल गया होगा। वहीं तीसरे ने लिखा कि जो भूतो को भी गरबा करवा दे वो दुर्गा मां है। आपको बता दें कि इस वीडियो को @HaramiParindey से अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अभी तक 7.50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें: UP: डीएम-एसपी के सामने आत्मदाह करने लगा फरियादी, बोला भूमाफिया लगातार कर रहे परेशान