Logo Newzreporters

Dhan Shree Video: धनश्री ने बिखेरा जलवा, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम...

Viral Video: धनश्री ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- कर्ल्स एंड कॉन्फिडेंस। फोटोज के बीच में उन्होंने बूमरैंग भी शेयर किया। इसमें से एक में वे इतराकर बालों में फूंक मारती दिख रही हैं।
 
(Dhanshree)
Image Credit: Instagram

Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा अपने डांस और लुक्स की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। धनश्री ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपना नया लुक शेयर किया। जिसमें वे कर्ली हेयर में नजर आ रही हैं। धनश्री ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- कर्ल्स एंड कॉन्फिडेंस। फोटोज के बीच में उन्होंने बूमरैंग भी शेयर किया। इसमें से एक में वे इतराकर बालों में फूंक मारती दिख रही हैं।

फैंस के बीच बन गई चर्चा

धनश्री का ये न्यू लुक फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके इस पोस्ट को युजवेंद्र चहल समेत 62 हजार से ज्यादा लोगों ने घंटेभर में लाइक किया है। एक्टर और वीजे रमोना ने उनके पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- लुक्स अमेजिंग। वहीं एक यूजर ने लिखा- हर बार की तरह इस बार भी शानदार दिख रही हो।

दिखाया डांस का जलवा

एक दिन पहले ही धनश्री ने अपने डांस का जलवा दिखाया था। उन्होंने गणपथ फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग ‘हम आए हैं…’ पर अपनी अदाएं दिखाईं। धनश्री के इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। उनके डांस वीडियो पर जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी फायर के इमोजी बनाकर रिएक्ट किया। धनश्री के इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

और पढ़े- Bigg Boss 17: बिग बोस ने बढ़ाई घरवालों की टेंशन, किया किचन का बटवारा