Dananeer Mobeen: कितनी संपत्ति की मालकिन बन गई हैं 'पावरी हो रही है' वाली लड़की

Dananeer Mobeen pawri girl Net worth: आपको पाकिस्तानी वाली 'पावरी हो रही है' लड़की दाननीर मोबीन तो याद होगी ना, जो अपने एक वीडियो से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। 'पावरी हो रही है' गर्ल दाननीर मोबीन अब पाकिस्तानी मनोरंजन इंडस्ट्री में एक फुलटाइम एक्ट्रेस बन गई हैं। वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें पाकिस्तान में टीवी शो ऑफर हुआ था। अब उनको उनकी एक्टिंग के लिए अवॉर्ड भी मिला है।
दाननीर मोबीन अब एक्ट्रेस बनकर लाखों की कमाई कर रही हैं। दाननीर मोबीन ने 'मुहब्बत गुमशुदा मेरी' नामक टीवी शो में 'जूबी' की भूमिका निभाई और यह हिट हो गया था। दाननीर मोबीन को हाल ही में एकअवॉर्ड शो में सर्वश्रेष्ठ उभरती अभिनेत्री का पुरस्कार भी जीता और उन्हें कई अन्य कैटेगरी में भी नॉमिनेशन किया गया था। दानानीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पुरस्कार के साथ तस्वीरें साझा कीं और लिखा 'अल्हमदोलिल्लाह।' यह उन सभी के लिए है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे ढेर सारा प्यार दिया। यह अवॉर्ड आपके निस्वार्थ प्रेम के लिए है।'
Dananeer Mobeen Net worth: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं दाननीर मोबीन?
पाकिस्तान के इस्लामाबाद की रहने वाली दाननीर मोबीन टीवी शो, एड और सोशल मीडिया से कमाई करती हैं। दाननीर मोबीन की कुल संपत्ति फिलहाल $500k- $1 मिलियन डॉलर के आसपास बताई जा रही है। भारतीय रुपये उनकी कुल नेटवर्थ 4-8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इनकी एक महीने की कमाई लाखों में बताई जा रही है।
इनके इनकम का सबसे बड़ा सोर्स सोशल मीडिया हैंडल है। इनके इंस्टाग्राम पर 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं उनके यूट्यूब पर 247K फॉलोअर्स हैं। neerbydananeer.com पर दाननीर मोबीन ब्यूटी प्रोडक्ट भी सेल करती हैं। दाननीर मोबीन ने सनसिल्क शैंपू का भी एड किया है।
Who is Dananeer Mobeen: कौन हैं दनानीर मोबिन?
दनानीर मोबिन पाकिस्तान के इस्लामाबाद की रहने वालीं कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म 27 दिसंबर 2001 को इस्लामाबाद, पाकिस्तान में हुआ है। उन्होंने अपनी पढ़ाई इस्लामाबाद और पेशावर से की है। एक्टिंग के साथ-साथ दनानीर मोबिन फिलहाल स्नातक की पढ़ाई भी पूरी कर रही हैं।
यह भी पढ़ेंः Health: कैंसर के मरीजों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, बिना दर्द के इस थेरेपी से...