Logo Newzreporters

Bigg boss 17: ईशा-अभिषेक के बीच फिर हुई तू-तू-मैं-मैं, घर में सजी मुनव्वर-ए-महफिल

Bigg Boss: इसी बीच शो का प्रोमो जारी हुआ है।जारी प्रोमो में अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और ईशा मालवीय (Isha Malviya) के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है।
 
(Bigg Boss)
Image Credit: Instagram

Bigg Boss 17 Promo: सदस्यों के बीच में तनातनी भी देखने को मिल रही है। कंटेस्टेंट्स के बीच एक दूसरे के बीच कैप्टेंसी और घर के कामों को लेकर जंग छिड़ी रहती है। इसी बीच सदस्यों के बीच रिश्तों को लेकर भी खींचतान जारी है। किसी के बीच प्यार पनप रहा है तो किसी के2 रिश्तों को तनाव आ रहा है। इसी बीच शो का प्रोमो जारी हुआ है।जारी प्रोमो में अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और ईशा मालवीय (Isha Malviya) के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। दरअसल, प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि ईशा, अभिषेक के साथ बैठी नजर आ रही हैं। इसी दौरान अभिषेक ईसा के कपड़ों को पकड़ लेता है, जिसके बाद ईशा उनसे खुद को छोड़ देने की बात करती है, लेकिन अभिषेक ईशा से वहीं बैठने की बात करता है, जिसको ईशा अनसुना करती है।

Isha Malviya पर खूब चिल्लाए Abhishek Kumar

जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशा खुद को अभिषेक से छुड़वा कर बाहर की ओर आती है, जिसके बाद अभिषेक भी गुस्से में तिलमिलाए उसके पीछे आते हैं दूसरे घरवालों के सामने ईशा पर चिल्ला शुरु कर देते हैं। इस दौरान अभिषेक कहते हैं, ‘मेरे यहां किसी से फर्क नहीं पड़ता बस तेरे से पड़ता है और अगर तू मेरे स अगल से रिएक्ट करेगी तो मेरा दिमाग खराब हो जाएगा’। इसके बाद मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ईशा को समझाते नजर आ रहे हैं कि वो इन दिनों खुद के व्यवहार और गुस्से से जंग लड़ रहा है।

Bigg Boss के घर में सजी Munawar Faruqui की महफिल

गरमाते माहौल के बीच बिग बॉस के घर में कॉमेडियन और एक्टर मुनव्वर फारूकी की मुनव्वर-ए-महफिल सजी है, जिसके दौरान मुनव्वर कव्वाली गाते नजर आ रहे हैं। इन प्रोमो के जारी होने के बाद फैंस इस एपिसोड के टेलीकास्ट होने का वेट कर रहे हैं, जिसको आज रात 10 बजे कलर चैनल और जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।

 

और पढ़े- Kareena Kapoor: जब करीना ने एक ही फिल्म में पहनी थी 130 ड्रेसेस, टाॅप डिजाइनर्स...