Logo Newzreporters

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर का माहौल हुआ गर्म, तो दूसरी तरफ खानजादी को मनाते दिखे मुनव्वर

Bigg Boss 17 Contestant: विक्की अभिषेक के बात करते है और वहां पर अंकिता भी आ जाती है। इसके बाद विक्की और अंकिता दोनों आपस में बात करने लगते हैं।
 
(BiggBoss 17)
Image Credit: Instagram

Bigg Boss 17 Written Episode 12: टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ की शुरूआत हो चुकी है। आज बिग बॉस का 12वां एपिसोड है। वहीं, अगर आज के एपिसोड के हाइलाइट्स की बात करें तो शो की शुरूआत शो के एंथम से होती है।इसके बाद मुनव्वर खानजादी के पास सॉरी बोलने जाते हैं और सभी लोग बातचीत करते नजर आते हैं। फिर विक्की अभिषेक के बात करते है और वहां पर अंकिता भी आ जाती है। इसके बाद विक्की और अंकिता दोनों आपस में बात करने लगते हैं।

मैं अभी कुछ रह रहा हूं, तू जा- अंकिता से बोले विक्की

फिर अंकिता किचन में विक्की के पास जाती है और विक्की कहते हैं कि मैं अभी कुछ रह रहा हूं, तू जा अभी। फिर दोनों किचन से बाहर आ जाते हैं और दोनों अबस में बहस करने लगते हैं। हालांकि इस दौरान विक्की अंकिता को समझाते भी हैं और फिर विक्की वहां से चले जाते हैं।

मां को याद कर रोने लगी अंकिता

फिर रिंकू खानजादी से बात करती नजर आती है। इसके बाद फिर से अंकिता और विक्की बात करते हैं और इस दौरान विक्की कह देते हैं कि मेरा तेरे से कोई मतलब नहीं। इस दौरान को फिर से अंकिता को समझाते हैं। हालांकि विक्की वहां से चले जाते हैं और अंकिता चिल्लाती रह जाती है और फिर मम्मा को याद करते हुए रोने लगती है।

खानजादी को हंसाने की कोशिश करते दिखे मुनव्वर

इसके बाद मनारा, मुनव्वर से मस्ती करती नजर आती है। हालांकि इस दौरान मुनव्वर खानजादी को भी हंसाने की कोशिश करते है, लेकिन खानजादी इस दौरान कोई रिएक्ट नहीं करती और मुनव्वर वहां से चले जाते हैं। फिर सभी घरवाले आपस में बात करते हैं। इसके बाद मनारा कुछ घरवालों के साथ अंकिता के बारे में बात करती है। फिर मनारा और अनुराग बाबा बात करने लगते हैं।

और पढ़े - Dananeer Mobeen: कितनी संपत्ति की मालकिन बन गई हैं 'पावरी हो रही है' वाली लड़की