Bigg Boss 17: बिग बोस ने बढ़ाई घरवालों की टेंशन, किया किचन का बटवारा

Bigg Boss 17 Episode Day 10: बिग बॉस 17 को चलते हुए आज 10 दिन पूरे हो गए है। इस शो के दूसरे हफ्ते में ही बिग बॉस ने मकानवालों के बीच किचन का बंटवारा कर दिया है। जिसकी वजह से सभी मकानवाले अपना-अपना खाना तय समय के अंदर बना सकेंगे। रियलिटी शो बिग बॉस 17 के हर नए एपिसोड में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। बिग बॉस मकानवालों को हर दिन कुछ ना कुछ टास्क दे रहे हैं।
बिग बॉस ने मकानवालों के बीच किया किचन का बंटवारा
बिग बॉस ने घरवालों को आइडिया दिया कि एक समय में घर का केवल एक ही सदस्य रसोई में प्रवेश करेगा। हर घर का सदस्य केवल अपने घर के सदस्यों के लिए खाना बना रहा होगा। बिग बॉस एक और ट्विस्ट लेकर आए हैं कि किचन 24 घंटे उपलब्ध नहीं रहेगा. ये सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
घर में अंडे के ऊपर हुई लड़ाई
बिग बॉस के किचन बंटवारा करने के बाद से ही घरवालों के बीच में अंडे को लेकर लड़ाई शुरु हो गई।इस दौरान हर कोई कहने लगा कि मेरे अंडे इतने है और मै इतने खाउंगा, इसी बीच ईशा चिल्लाकर बोलती है कि अरे भाई किचन में रखा है सारा सामना जिसको जो लेना है वहां से ही खा लो।
सना-अभिषेक की लड़ाई में कूदी सोनाली
अभिषेक बातचीत करते हुए सना से मजाक में बोलते है कि अब सना थोड़ी बहुत जो कैमरे में दिखती हैं वो अपने माइक की वजह से दिख नहीं पाती है, इस बात का जवाब देते हुए सना कहती है मुझे आपकी तरह फालतु की फुटेज लेने की आदत नहीं है ना, बस दोनों की इसी बात पर बहस शुरु हो जाती है। इसी लड़ाई में बीत में सोनाली कूद जाती हैं और सना से लड़ाई करते हुए कहती हैं आप गलत बात बोल रहे हो, सना और सोनाली के बीच जमकर लड़ाई हुई।
और पढ़े Leo Collection Day 7: फिल्म की कमाई मे आई भारी गिरावट, 7वें दिन सिर्फ इतने करोड़ कमा पाई