Logo Newzreporters

Bigg Boss 17: मार पीट पर उतरे अभिषेक और समर्थ, खान ब्रदर्स की एन्ट्री से हुआ डबल धमाका

Bigg Boss 17: ये बहस इतनी बढ़ जाती है कि दोनों हाथापाई तक आ जाते है। घरवालों दोनों को रोकने की कोशिश करते है।ईशा और समर्थ आपस में बहस करते नजर आते है।
 
(Bigg Boss)
Image Credit: Instagram

Bigg Boss 17: मशहूर टीवी शो बिग बॉस 17 में वीकेंड का वार आया। वहीं, अगर एपिसोड की बात करें तो एपिसोड की शुरूआत में खान ब्रदर्स जमकर मस्ती करते हैं। फिर शो के घर का नजारा आता है इसके बाद समर्थ और अभिषेक के बीच जमकर बहस हो जाती है। ये बहस इतनी बढ़ जाती है कि दोनों हाथापाई तक आ जाते है। साथ ही घरवालों दोनों को रोकने की कोशिश करते है। इसके बाद ईशा और समर्थ आपस में बहस करते नजर आते है।

तुम घर के अंदर क्या कर रही हो- समर्थ

इसके बाद समर्थ और ईशा आपस में बात करते है। ईशा कहती है कि तुम क्या बोलकर आए हो, तो समर्थ कहते हैं कि तुम घर के अंदर क्या कर रही हो। इसके बाद घरवाले आपस में दोनों के बारे में बात करते नजर आते है। फिर अंकिता ईशा से बात करती है। साथ ही समर्थ भी नहीं खडे़ होते है और समर्थ कसम खाकर कहते हैं कि मैं कसम खाकर कहता हूं। साथ ही ईशा से कहते है कि तुम कसम खा लो। इसके बाद समर्थ अपनी बात रखते नजर आते हैं।

आपस में भिड़े अभिषेक और समर्थ

फिर अंकिता ईशा से कहती है कि सच बताओ। इसके बाद सभी अभिषेक को चिल करने की कोशिश करते है। इसके बाद ईशा और समर्थ फिर आपस में बहस करते नजर आते है। फिर अभिषेक भी आ जाते है और तीनों आपस में बहस करते है। पहले ईशा और अभिषेक और फिर समर्थ और अभिषेक बात करते है। इसके बाद अभिषेक और समर्थ की बहस फिर से बढ़ने लगती है और विक्की और बाकि घरवाले आकर दोनों को शांत करते है।

ईशा ने भरी हामी

इसके बाद अभिषेक और समर्थ ईशा को कहते हैं कि तुम ये मान लो। फिर समर्थ अभिषेक को दोनों के बारे में बताते हैं। इसके बाद ईशा फाइनल बोलती है कि नहीं हैं। फिर घरवाले आपस में बात करते हैं। इसके बाद विक्की और अंकिता दोनों ईशा को समझाते है। फिर ईशा मना लेती है और इसके बाद विक्की ईशा को समझाते है। हालांकि इस दौरान समर्थ चिल करते नजर आते है। इसके बाद ईशा रोते हुए अंकिता से बाते करती है। हालांकि विक्की समर्थ को भी समझाते हैं।

शो में खान ब्रदर्स की एंट्री

इसके बाद अभिषेक विक्की से ईशा के बारे में बात करते है और कहते हैं कि मुझे ईशा की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं जो ऐसे झूठ बोलती है। इसके बाद समर्थ और ईशा एक-दूसरे को हग करते है। साथ ही अभिषेक और मनस्वी एक साथ नजर आते है। फिर खानजादी अपने अंदाज में रैप करती है। साथ ही मुनव्वर भी अपनी शायरी से घरवालों का मनोरंजन करते है। फिर समर्थ आते है और अभिषेक से कहते है कि तुम इसको टॉन्ट मारने के लिए क्या बोले।इसके बाद शो में खान ब्रदर्स की एंट्री होती है। सोहेल और अरबाज आपस में बाते करते हैं। इसके बाद दोनों खान ब्रदर्स अभिषेक के मजे लेते नजर आते है।

और पढ़े- 60 लाख में बनी फिल्म ने टिकट खिड़की पर कमाए करोड़ों, तो लीड एक्ट्रेस की ऐसे बदली किस्मत