Logo Newzreporters

एयरफोर्स में जाना चाहते थे Amitabh Bachchan, शरीर का यह अंग बना रास्ते का रोड़ा

Amitabh Bachchan: इस शो में कंटेस्टेंट की किस्मत का फैसला होता है। इस शो में कई बार अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी के कुछ अहम पन्ने खोल देते हैं, जिनके बारे में लोग अनजान होते हैं। 
 
(Amitabh)
Image Credit: Instagram

Amitabh Bachchan Become Pilot: अमिताभ बच्चन सिनेमा की दुनिया का एक ऐसा नाम हैं, जिनको फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स भी बहुत प्यार देते हैं। उन्होंने अपने करियर में दिग्गज अभिनेताओं के साथ मिलकर एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। इन दिनों वह अपने शो कौन बनेगा करोड़पति 15 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस शो में कंटेस्टेंट की किस्मत का फैसला होता है। इस शो में कई बार अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी के कुछ अहम पन्ने खोल देते हैं, जिनके बारे में लोग अनजान होते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, चलिए आपको बताते हैं।

जब कंटेस्टेंट ने कहा कि उसे एयरफोर्स में जाना है

हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया है कि वह कभी एयरफोर्स में काम करना चाहते थे लेकिन रिजेक्ट हो गए। दरअसल, केबीसी के मंच पर एक कंटेस्टेंट आया। उसने बताया कि वह बीएससी कर रहा है। इस पर बिग बी उनसे अकाउंटेंट बनने के लिए कहते हैं तो वह बोलता है कि उसे अकाउंटेंट नहीं बल्कि एयरफोर्स में जाना है। तब बिग बी ने बताया कि वह भी कभी एयरफोर्स में जाना चाहते थे।

स्कूलिंग के बाद नहीं थी आगे की जानकारी

वह आगे कहते हैं कि ‘जब मैंने अपनी स्कूलिंग पूरी की, तो मुझे नहीं पता था कि आगे क्या करना है। मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता था और मेरे घर के पास आर्मी के एक मेजर जनरल रहते थे। एक बार हमारे घर पर आए और मेरे पिता जी से कहा कि मुझे भेज दे ताकि मैं आर्मी में एक बड़ा ऑफिसर बन जाऊं।’

क्यों नहीं गए एयरफोर्स में

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, ‘मैं एयरफोर्स में जाना चाहता था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जब मैं इंटरव्यू के लिए गया तो उन्होंने मुझे यह कहकर रिजेक्ट कर दिया कि मेरी टांगे बहुत लंबी हैं। मैं एयरफोर्स के लिए योग्य नहीं हूं।’

और पढ़े- Bollywood News: सैफ अली खान से पहले 90s के इस एक्टर पर दिल हार बैठी थीं करीना कपूर, नाम जानकर रह जाएंगे दंग