Logo Newzreporters

अगर आपने एक बार खा लिया ये लड्डू, तो हो जायेंगे फैन, जानें रेसिपी...

आज तक आपने बहुत सारे तरीके के लड्डू खाएं होंगे। लेकिन क्या आपने कभी चावल का लड्डू ट्राई किया है? इस लड्डू को बनाना बेहद आसान है। अगर आपके घर में कभी अचानक से मेहमान आ जाए और हमारे घर पर कोई भी स्पेशल डिश ना हो।
 
laddu
image credit:youtube
Chawal laddu Recipe in Hindi: आज तक आपने बहुत सारे तरीके के लड्डू खाएं होंगे। लेकिन क्या आपने कभी चावल का लड्डू ट्राई किया है? इस लड्डू को बनाना बेहद आसान है। अगर आपके घर में कभी अचानक से मेहमान आ जाए और हमारे घर पर कोई भी स्पेशल डिश ना हो। तो आप इन लड्डू को मेहमानों के सामने पेश कर सकते हैं। आपके घर पर आए हुए मेहमान को यह लड्डू बहुत ही अधिक पसंद आने वाले हैं। एक बार खाने के बाद फैंस आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

ये लड्डू देखने में जितने सुंदर होते हैं। खाने में इससे बेहद स्वादिष्ट लगते हैं। साथ ही साथ इस मिठाई के सामने सारी मिठाईयां फेल हो जाती हैं। इसको छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोग भी खूब पसंद करते हैं। इनको आप एक बार बनाने के बाद काफी दिनों तक स्टोर करके खा सकते हैं। ये खाने के बाद मीठे में खूब मजेदार लगते हैं, तो चलिए जानते हैं चावल लड्डू के रेसिपी जिसे खाने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करेगा। (Chawal laddu Recipe) बनाने की रेसिपी-

चावल के लड्डू बनाने की आवश्यक सामग्री-

1 किलो पिसा हुआ चावल
500 ग्राम गुड़ का पाउडर
1/2 किलो घी
आधा कप सौंफ

ये भी पढ़ें: Health Tips: आंखों के नीचे झुर्रियों को कम करने के लिए घरेलू उपाय

चावल लड्डू कैसे बनाएं? (How To Make chawal Laddu)

आपको बता दें कि चावल के लड्डू बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बड़े बर्तन में दरदरे पिसे चावल डालना हैं। उसके बाद फिर आप इसमें सौंफ, गुड़ का पाउडर और घी डालकर इसे हाथ से मसले। इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद अपने हाथ में हल्का सा पानी लगा के फिर आप इस मिक्चर के छोटे-छोटे गोलआकार लड्डू बना लें। इसके बाद अब आपके स्वादिष्ट चावल के लड्डू बनकर तैयार हो चुके हैं। आप इन लड्डू को कई दिन तक स्टोर कर के खा सकते हैं।