PM Kisan Yojana: अगर नहीं करवाए ये तीन काम, तो किसानों की अटक सकती है 15वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: योजना से जुड़े किसानों को कुछ काम करवाने जरूरी हो जाते हैं और अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। : राज्य सरकारें और केंद्र सरकार, ये दोनों ही कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को चला रहे हैं। इनके जरिए हर जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। जैसे- केंद्र सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चलाती है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को हर चार महीने के बाद 2-2 हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये। इसी कड़ी में इस बार 15वीं किस्त जारी होनी है। इसलिए योजना से जुड़े किसानों को कुछ काम करवाने जरूरी हो जाते हैं और अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
किसानों को ये काम करवाने हैं जरूरी:-
नंबर 1
- अगर आप योजना के अंतर्गत किस्त का लाभ लेना चाहते हैं, तो भू-सत्यापन जरूर करवा लें। अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। नियमों के तहत लाभार्थियों को ये काम करवाना जरूरी है।
नंबर 2
- अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो इस काम को तुरंत पूरा करवा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर ये काम नहीं होता है, तो आपकी किस्त अटक सकती है। इसलिए इस काम को करवाने के लिए आप अपने बैंक जा सकते हैं।
नंबर 3
- योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर आपने ये काम नहीं करवाया है, तो आप किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल से खुद ही ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके अलावा अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से या बैंक जाकर भी इस काम को करवाया जा सकता है।
कब आ सकती है 15वीं किस्त?
- अब तक किसानों को 14 किस्त के पैसे मिल चुके हैं और अब बारी 15वीं किस्त की है। वैसे तो अब तक किस्त जारी होने की तारीख को लेकर कोई आधिकारीक एलान नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवंबर माह में 15वीं किस्त जारी हो सकती है।
और पढ़े- Egg: कहीं आप तो नहीं खा रहे प्लास्टिक के अंडे, खरीदते समय ऐसे करें असली-नकली की पहचान