PM Kisan Yojana: किसान सावधान! अगर जलाई पराली तो नहीं मिलेंगे पीएम किसान योजना के पैसे
Kisan Yojana: सरकार ने पराली जलाने से किसानों को रोकने के लिए एक सख्त कदम उठाया है और इसका असर सीधे तौर पर योजना के तहत जुड़े किसानों पर पडे़गा।
Oct 27, 2023, 05:55 IST

Image credit: Pixels
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: आप हर बार सर्दी का मौसम आते ही एक समस्या के बारे में ज्यादा सुनते होंगे? और वो है पराली को जलाना। दरअसल, इसे जलाने से प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है, किसानों की जमीन भी बंजर होने लगती है। साथ ही हर साल पराली जलाने से मिट्टी में जैविक कार्बन की मात्रा में भी कमी देखी जा रही है। बावजूद इसके काफी ज्यादा पराली जलाने के मामले सामने आते हैं। इसलिए अब उत्तर प्रदेश सरकार ने पराली जलाने से किसानों को रोकने के लिए एक सख्त कदम उठाया है और इसका असर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जुड़े किसानों पर पडे़गा। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं ये कदम क्या
अटक सकती है किस्त
- उत्तर प्रदेश में स्थित गाजीपुर कृषि विभाग के मुताबिक, उन्होंने अपने जिले में पराली जलाने वाले किसानों को लेकर एक फैसला किया है। अगर कोई किसान पराली जलाता है, तो ऐसे किसानों को पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाले आर्थिक लाभ से वंचित रखा जा सकता है।
- दरअसल, पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। वहीं, इस पैसे को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में दिया जाता है। ऐसे में अगर कोई किसान पराली जलाता है, तो वो इस लाभ से वंचित रह सकता है।
जुर्माने का भी है प्रावधान
- अगर कोई किसान पराली जलाता है, तो उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। कृषि विभाग के मुताबिक, 2 एकड़ या उससे कम क्षेत्रफल वाले किसानों को खेतों में पराली जलाने के लिए 2500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
- अगर भूमि 2 से 5 एकड़ के बीच है, तो पराली जलाने पर आपके ऊपर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। जबकि, अगर भूमि 5 एकड़ से अधिक है और ऐसे में आप पराली जलाते हैं, तो आपके ऊपर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।
और पढ़े- Bank: अकाउंट में मोबाइल नंबर अपडेट करना है बहुत आसान, बिना बैंक गए हो जाएगा काम