Loan: अगर आपको भी आ रहे हैं लोन के लिए मैसेज-ईमेल या कॉल तो हो जाएं सावधान, वरना..

Loan Alert: कई बार कई ऐसे जरूरी काम आ जाते हैं, जिनके कारण हमें बैंक से लोन भी लेना पड़ता है। इसके लिए कई सारे दस्तावेजों की जरूरत होती है और फिर सिबिल स्कोर और पात्रता चेक करने के बाद ही बैंक लोन देता है। लोग घर बनाने के लिए, शादी के लिए, उच्च शिक्षा के लिए, पर्सनल कामों के लिए आदि लोन लेते हैं। पर कई बार दस्तावेज पूरे न होने, सिबिल स्कोर कम होने के कारण या अन्य कारणों से लोगों को लोन नहीं मिल पाता है। ऐसे में जिसको ज्यादा जरूरत होती है वो लोन लेने के दूसरे तरीके देखता है, लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है। वरना आप ठगी का शिकार भी हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार आपको फेक लोन के नाम पर कॉल या मैसेज आ सकते हैं, जो आपकी मेहनत की कमाई को उड़ा लेते हैं। तो चलिए जानते हैं आपको ऐसे में क्या करना चाहिए।
ऐसे हो सकती है लोन के नाम पर ठगी:-
पहला तरीका
- आप ये जान लीजिए कि जिन लोगों का बैंक से लोन रिजेक्ट हो जाता है, जालसाज ऐसे लोगों को टारगेट करते हैं। साइबर हैकिंग के जरिए जालसाज पहले तो आपका मोबाइल नंबर निकालते हैं और फिर आपको अपनी बातों में फंसाकर ठग सकते हैं। इसलिए ऐसे किसी भी कॉल, ईमेल या मैसेज पर विश्वास न करें।
दूसरा तरीका
- अगर आपके पास लोन के लिए कोई कॉल आए और वो आपको कॉल पर दस्तावेज कम होने पर, सिबिल स्कोर कम होने पर आदि भी लोन दिलाने की बात कह रहा है। तो ऐसे कॉल पर कभी विश्वास न करें, क्योंकि ये फ्रॉड होते हैं।
तीसरा तरीका
- फिर जब आप जालसाजों की बातों में फंस जाते हैं, तो आपको भरोसा दिलाने के लिए जालसाज आपको प्रिंसिपल सैंक्शंड लेटर यानी पात्रता पत्र देते हैं, जो असल में नकली होता है। पर ज्यादातर लोग इस पर विश्वास कर लेते हैं। पर आप ये गलती न करें।
चौथा तरीका
- इसके बाद लोग जालसाजों के विश्वास में आकर उन्हें ब्लैंक चेक साइन करके दे देते हैं। इसके बाद ये जालसाज इन चेक के जरिए आपके बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं और आपको ठग लेते हैं। वहीं, कई बार तो लोगों को कॉल पर ही उनकी बैंकिंग जानकारी लेकर भी ठगा जाता है। इसलिए ऐसे किसी कॉल आदि पर विश्वास न करें।
और पढ़े- Bank: जा रहे हैं बैंक तो ध्यान से रख लें ये चार दस्तावेज, वरना काम रह सकता है अधूरा