Business: दशहरा के बाद कितने बदले पेट्रोल-डीजल के भाव? SMS से जानिए आपके शहर में क्या है कीमत?
Petrol Diesel Price: 25 अक्टूबर के लिए देश की तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों को जारी कर दिया है। आइए जानते हैं आपको शहर में क्या है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत।

Petrol Price: इंटरनेशनल लेवल पर क्रूड ऑयल के भाव में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि इसका असर डोमेस्टिक मार्केट में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नहीं देखने को मिल रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम यथावत हैं। गुरुवार यानी 25 अक्टूबर, 2023 के लिए देश की तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों को जारी कर दिया है। आइए जानते हैं आपको शहर में क्या है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत।
4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.66 रुपये, डीजल 94.26 रुपये लीटर
इन शहरों में कितने बदले दाम
प्रयागराज- पेट्रोल 66 पैसे सस्ता होकर 96.66 रुपये, डीजल 65 पैसे सस्ता होकर 89.86 रुपये लीटर मिल रहा है।
अमृतसर- पेट्रोल 27 पैसे सस्ता होकर 98.47 रुपये, डीजल 25 पैसे सस्ता होकर 88.79 रुपये लीटर मिल रहा है।
नोएडा- पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 96.65 रुपये, डीजल 6 पैसे महंगा होकर 89.82 रुपये लीटर मिल रहा है।
गुरुग्राम- पेट्रोल 28 पैसे सस्ता होकर 96.71 रुपये, डीजल 27 पैसे सस्ता होकर 89.59 रुपये लीटर मिल रहा है।
लखनऊ- पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 96.47 रुपये, डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 89.66 रुपये लीटर मिल रहा है।
पटना- पेट्रोल 30 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये, डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये लीटर मिल रहा है।
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है।
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः महीनों से जमी चर्बी, हफ्ते भर में हों जायेगी गायब, बस Green tea में मिलकर पिए ये चीजें