Dussehra 2023: दशहरे पर बच्चों के साथ जा रहे हैं मेला तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना...
Dussehra 2023: 3कुछ लोग अपने बच्चों को दशहरे का मेला दिखाने ले जाते हैं। पर आप ये मत भूलिए कि इस मेले में काफी भीड़ होती है। तो जानते हैं मेला जाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Oct 24, 2023, 08:14 IST

Image Credit: Wikipedia
Dussehra Mela 2023: पूरा देश दशहरा का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाएगा। इस दिन रावण को जलाया जाता है। दरअसल, अलग-अलग जगहों पर रामलीला का आयोजल चल रहा है और इसके बाद दशहरे के दिन रावण दहन होता है। इसे देखने के लिए लोग अपने दोस्तों संग, परिवार संग, पार्टनर संग या अकेले ही चले जाते हैं। वहीं, कुछ लोग अपने बच्चों को दशहरे का मेला दिखाने ले जाते हैं। पर आप ये मत भूलिए कि इस मेले में काफी भीड़ होती है। इसलिए खासतौर पर अगर आप बच्चों संग दशहरे के मेले में जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं दशहरे का मेला जाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
दशहरे मेले में ऐसे रखें बच्चों का ध्यान-
- कोशिश करें कि अपने छोटे बच्चों को मेला न लेकर जाएं और अगर आप साथ लेकर जा रहे हैं, तो उनका हाथ पकड़कर अपने साथ ही रखें और अकेला न छोड़ें। बच्चे मेला देखते ही इधर-उधर दौड़ने लगते हैं, लेकिन आपको उन्हें अपने साथ ही रखना है। वरना वो गुम हो सकते हैं।
- दशहरे के मेले में बच्चों को बाहर का कम से कम ही खिलाना चाहिए। साथ ही आप भी इस चीज को फॉलो कर सकते हैं, क्योंकि यहां हाइजीन और फूड क्वालिटी का ध्यान न के बराबर रखा जाता है। ऐसे में बच्चों का पेट या तबियत भी खराब हो सकती है। इसलिए उन्हें बाहर का न खिलाएं या कम से कम ही खिलाएं।
- घर से निकलने से पहले आप अपने बच्चे की जेब में अपना मोबाइल नंबर लिखकर डाल सकते हैं या फिर उनके कपड़ों में भी नंबर लिखा हुआ कोई कागज चिपका सकते हैं। इससे होगा ये कि अगर बच्चा मेले में गुम हो जाता है, तो जिसे वो मिलेगा वो आपको कॉल करके सूचित कर सकता है।
इन बातों का भी रखें ध्यान:-
- बच्चों के अलावा आपको अपने पर्स और मोबाइल का खास ध्यान रखना है, क्योंकि यहां जेब भी कट सकती है
- महिलाओं को ज्वेलरी पहनकर मेले में नहीं जाना चाहिए
- जेब में रखें पैसों का भी ध्यान दें, वरना आपकी लापरवाही से जेब कट सकती है
- रावण जलने वाली जगह से दूर रहें और भूलकर भी रावण जलने के दौरान उसकी लकड़ी लेने के लिए न जाएं, क्योंकि कई बार इस दौरान काफी हादसे होते हैं आदि।
और पढ़े- Aadhaar Card: आधार में नाम पता अपडेट करवाने वाले ये बातें जरूर जान लें, वरना...