Logo Newzreporters

Business Idea: दिवाली तक खूब चलेंगे ये बिजनेस, आज ही शुरू करें बंपर कमाई वाला ये कारोबार

Business: त्योहार के दिनों में इन सामानों की बिक्री गांव से लेकर शहरों तक होती है इसलिए आप चाहें तो अपने गांव या शहर कहीं भी आसानी से यह काम कर सकते हैं।
 
(Money)
Image Credit: Pixabay

Small Business Idea: देश में इस नवरात्रि के साथ त्योहारी सीजन शुरू हो गए हैं  पहले नवरात्र, दशहरा-दिवाली और फिर छठ पूजा के साथ हर्षोल्लास का यह सिलसिला महीने तक चलेगा.इस त्योहारी सीजन में बाजारों में कई सामानों की मांग तेजी से बढ़ जाती है। अगर आप भी इस मौके पर फुल टाइम या पार्ट टाइम बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं।खास बात है कि त्योहार के दिनों में इन सामानों की बिक्री गांव से लेकर शहरों तक होती है इसलिए आप चाहें तो अपने गांव या शहर कहीं भी आसानी से यह काम कर सकते हैं।

मिट्टी के दीये

चूंकि नवरात्रि से लेकर दिवाली तक पूरा देश त्योहारी सीजन में रोशनी से सराबोर रहेगा. ऐसे समय में मिट्टी के दीयों की काफी मांग रहेगी, खासकर दिवाली के मौके पर।आप मिट्टी के दिये खुद बनाकर या उन्हें खरीदकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। मिट्टी के दीयों को आसानी से एक छोटी-सी मशीन के जरिए घर पर बनाए जा सकते हैं।

सजावटी सामान

दिवाली के मौके पर घर-दुकानों को काफी सजाया-संवारा जाता है इसलिए होम डेकोरेट प्रॉडक्ट्स की काफी मांग रहती है।इनमें प्लास्टिक के सजावटी आइट्मस और इलेक्ट्रॉनिक आइट्मस समेत कई प्रोडक्ट्स शामिल है।आप इन्हें सीधे थोक बाजार से खरीदकर रिटेल में बेच सकते हैं। किसी भी बाजार या सोसाइटी के बाहर इन्हें गाड़ियों पर रखकर खुले में बेचा सकता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट्स

 दिवाली पर हर गली घर और नुक्कड़ सजावटी लाइट्स की रोशनी से जगमगाते हैं। ऐसे में हर आदमी अपने घरों को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है।इन दिनों में इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स की काफी डिमांड रहती है। शहरों से थोक भाव में लाकर इन लाइट्स को रिटेल में बेचा जा सकता है। इस बिजनेस में अच्छा मार्जिन मिल जाता है. इसके अलावा, आप खुले में कहीं भी ये सजावटी लाइट्स बेच सकते हैं।

मूर्ति और मोमबत्ती

दिवाली के अवसर पर लक्ष्मी पूजन के दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश की मूर्तियां भी खूब बिकती हैं। आप मिट्टी या अन्य उत्पाद से बनी मूर्तियां बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा, डिजाइनर मोमबत्ती और आर्टिफिशियल फूल माला का कारोबार भी किया जा सकता है।

और पढ़े- PM Kisan Yojana: किसान सावधान! अगर जलाई पराली तो नहीं मिलेंगे पीएम किसान योजना के पैसे