Bank: जा रहे हैं बैंक तो ध्यान से रख लें ये चार दस्तावेज, वरना काम रह सकता है अधूरा
Bank Documents: आजकल वैसे तो ज्यादातर काम बिना बैंक जाए ऑनलाइन ही हो जाते हैं, लेकिन फिर भी कुछ काम ऐसे हैं जिनके लिए लोगों को बैंक जाना ही पड़ता है।
Oct 25, 2023, 05:54 IST

Bank Rules: अगर आपसे पूछा जाए कि आपका बैंक खाता है? तो शायद आपका जवाब हां में ही होगा और आजकल तो लोगों के एक से ज्यादा बैंक खाते भी होते हैं। सैलरी अकाउंट से लेकर सेविंग खाते लोगों के होते हैं। हालांकि, इसके अलावा जन धन खाताधारकों की भी एक बड़ी संख्या साफ देखी जा सकती है। वहीं, आजकल वैसे तो ज्यादातर काम बिना बैंक जाए ऑनलाइन ही हो जाते हैं, लेकिन फिर भी कुछ काम ऐसे हैं जिनके लिए लोगों को बैंक जाना ही पड़ता है। पर क्या आप जानते हैं हमें जब भी बैंक जाना पड़े तो कौन से दस्तावेज अपने संग रख लेने चाहिए, जिससे हमारा कोई काम अधूरा न रह जाए? शायद नहीं, तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं
पासबुक
- आप अगर बैंक जा रहे हैं, तो अपने साथ सबसे पहले तो पासबुक जरूर ले जाएं। बैंक कर्मचारी आपसे ये मांग सकता है या आपको कई कामों के लिए इसकी जरूरत पड़ सकती है। जैसे- अगर आप पैसे जमा करने जा रहे हैं, तो स्लिप भरते समय आप इससे अकाउंट नंबर और नाम आदि देखकर भर सकते हैं।
आधार कार्ड
- बैंक जाते समय पासबुक के अलावा आप अपने संग आधार और उसकी एक-दो कॉपी भी रखकर ले जा सकते हैं। खाते के डोरमेंट होने पर, ई-केवाईसी अपडेट करवाने पर या कई अन्य कामों के लिए आधार की जरूरत पड़ जाती है।
पैन कार्ड
- आप बैंक जा रहे हैं, तो अपने साथ पैन कार्ड रख लें और इसकी कुछ कॉपी भी साथ ले जा सकते हैं। अगर आप 50 हजार रुपये से ज्यादा पैसे खाते में जमा करते हैं, तो आपको इसकी जरूरत पड़ती है। इसके अलावा बैंक में कई अन्य कामों के लिए भी पैन कार्ड चाहिए होता है।
पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक में आपको पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत भी पड़ सकती है। कई बार किसी फॉर्म में लगाने के लिए आपको इनकी जरूरत पड सकती है। ऐसे में आपके पास ये पहले से मौजूद होगी, तो आपको वापस घर नहीं जाना पड़ेगा। आप एक फाइल बनाकर आधार, पैन कार्ड, कुछ पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक की पासबुक को रख सकते हैं और जब भी बैंक जाएं अपने संग ले जा सकते हैं।
और पढ़े- Indian Railways: यात्रा के दौरान आपको नहीं डिस्टर्ब कर पाएंगे ये लोग वरना होगी कार्रवाई