Logo Newzreporters

Aadhaar Card: आधार में नाम पता अपडेट करवाने वाले ये बातें जरूर जान लें, वरना...

Aadhaar: कई बार आधार में नाम, पता जैसी चीजें गलत प्रिंट होने के कारण या अन्य कारणों से भी लोग इन्हें बदलवा लेते हैं, लेकिन आप जानते हैं इन चीजों को आप कितनी बार बदलवा सकते हैं
 
(Aadhaar)
Image Credit: Wikipedia

Update Aadhaar Card: एक सिम कार्ड लेना हो या फिर अपनी पहचान बताने के लिए पहचान पत्र दिखाना हो आदि। ऐसे में आपके काम आधार कार्ड आ सकता है, क्योंकि ये लगभग सभी कामों के लिए मान्य जो है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा भारत के नागरिकों को ये जारी किया जाता है। इसमें कार्डधारक की बायोमेट्रिक के अलावा डेमोग्राफिक जानकारी भी होती है। वहीं, कई बार आधार में नाम, पता जैसी चीजें गलत प्रिंट होने के कारण या अन्य कारणों से भी लोग इन्हें बदलवा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन चीजों को आप कितनी बार बदलवा सकते हैं? शायद नहीं, पर इसको लेकर यूआईडीएआई के नियम हैं

नाम को लेकर क्या है नियम?

  • पहले नाम के बारे में जानते हैं अगर कार्डधारक के नाम में कोई गलती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा 2 बार ही ठीक करवा सकते हैं। अगर आप तीसरी बार नाम को बदलवाने जाते हैं, तो संबंधित अधिकारी आपको मना कर सकते हैं।

जन्मतिथि कितनी बार बदलाव सकते हैं?

  • आपके आधार कार्ड में अगर आपकी जम्मतिथि गलत प्रिंट हुई है, तो यूआईडीएआई के मुताबिक आप इसे बदलवा सकते हैं। पर आप जन्मतिथि के डेट की गलती को तीन साल के अंतराल के अंदर ही बदलवा सकते हैं यानी आधार कार्ड में अगर आपकी जन्मतिथि तीन साल पीछे या तीन साल आगे है, तो इसमें बदलाव नहीं हो सकता है।

पते को लेकर क्या कहता है नियम?

  • आपके आधार में अगर आपके पते में कोई गलती है या आप अपने घर बदलते हैं या किसी कारण आप अपने पते को बदलवाना चाहते हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि आप कितनी बार भी अपने पते को बदलवा सकते हैं। इसकी कोई लिमिट नहीं है।

जेंडर का नियम क्या है?

  • आपके आधार कार्ड में अगर जेंडर की गलती है। जैसे- अगर आप फीमेल हैं, लेकिन आपके आधार कार्ड में मेल जेंडर प्रिंट होकर आया है। ऐसी स्थिति में आप इसे एक ही बार ठीक करवा सकते हैं। इको लेकर यूआईडीएआई की तरफ से साल 2019 में एक अधिसूचना प्रकाशित की गई थी, जिसमें ये जानकारी दी गई थी।

और पढ़े- Bank: 31अक्टूबर के बाद बेकार हो जाएगा इस बैंक का ATM कार्ड, जल्द कर लें ये...