Traffic: कौन काट सकता है आपकी कार या बाइक का चालान और कौन नहीं? यहां जानें नियम
Traffic: आजकल तो सड़कों पर कैमरे लगा दिए गए हैं, जो थोड़ी सी गलती होने पर आपका पलक झपकते ही चालान काट देते हैं,पुलिस वाले और ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रहती है
Oct 29, 2023, 10:44 IST

Image Credit: Wikipedia
Traffic Challan Rules: क्या आप दोपहिया या चार पहिया वाहन चलाते हैं? तो शायद आपका जवाब हां में ही होगा क्योंकि कोई दफ्तर जाने के लिए, तो कोई अन्य जगहों पर जाने के लिए इन वाहनों का इस्तेमाल करता है। ऐसे में आप जब भी वाहन चलाते हैं, तो आपको सड़क यातायात नियमों का पालन करना होता है और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका चालान भी कट सकता है। आजकल तो सड़कों पर कैमरे लगा दिए गए हैं, जो थोड़ी सी गलती होने पर आपका पलक झपकते ही चालान काट देते हैं। वहीं, पुलिस वाले और ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रहती है जो नियमों का पालन न होने पर आपको रोकते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि आपकी गाड़ी का चालान कौन काट सकता है? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं इसका नियम क्या कहता है।
किन चीजों के लिए कट सकता है चालान?
- रेड लाइट जंप करने पर
- दोपहिया वाहन में हेलमेट न पहनने पर
- चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न लगाने पर
- ओवर स्पीड के लिए
- शराब का सेवन करके गाड़ी चलाने पर आदि।
चालान काटने का किसको है अधिकार?
- आपके साथ शायद कभी ऐसा हुआ हो कि आपको किसी कॉन्स्टेबल रैंक के सिपाही ने रोका हो, लेकिन आप ये जान लें कि सिपाही आपके वाहन को रोक तो सकता है। पर चालान काटने का अधिकार सिपाही के पास नहीं होता है।
- आपका चालान हेड कॉन्स्टेबल या उससे ऊपर की रैंक का पुलिस अफसर ही चालान कर सकता है। वहीं, हेड कॉन्स्टेबल भी आपकी गाड़ी का सिर्फ 100 रुपये का चालान ही कर सकता है। नियमों के मुताबिक, पुलिस आपकी गाड़ी का चालान नहीं कर सकती, क्योंकि इसका अधिकार ट्रैफिक पुलिसकर्मी के पास ही होता है।
अपने अधिकार भी जान लें:-
- अगर आपको पुलिसकर्मी पर शक हो रहा है, तो आप उन्हें आईडी कार्ड दिखाने को कह सकते हैं
- सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ही आपकी गाड़ी का चालान कर सकती है
- गलती नहीं है, तो बिना डरे गाड़ी के कागज दिखा दें
- आप हार्ड कॉपी या डिजिटली रूप में गाड़ी के कागज दिखा सकते हैं
- चालान कटने की या गाड़ी जब्त होने की रसीद जरूर लें
- कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपको परेशान कर रहा है, तो उसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में कर सकते हैं।
और पढ़े- Car Tips: कार के भीतर भूल गए हैं ये चीजें, तो बैठकर पीटेंग अपना सिर..