Sunroof Cars: सनरूफ कार खरीदने से पहले जाने इसके फायदे-नुकसान

Sunroof Car Advantages & Disadvantages: सनरूफ फीचर मॉडर्न कारों में एक पॉपुलर फीचर के रूप में उभर कर के सामने आया है, जो ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाता है। इस फीचर के चलते कार में खुली हवा, सूरज की रौशनी मिलती है, तो वहीं कार के केबिन में घुटन वाली फीलिंग से भी छुटकारा मिलता है।इस खबर में हम आपको सनरूफ के प्रकार, इसके फायदे नुकसान की जानकारी देने जा रहे हैं।
सनरूफ के फायदे-
नेचुरल लाइट का मिलना- सनरूफ फीचर के चलते कार में पर्याप्त मात्रा में नेचुरल लाइट रहती है, जिसके चलते बेहतर ड्राइविंग अभाव के साथ केबिन का माहौल भी अच्छा होता है.
ओपन एयर एक्सपीरियंस- सनरूफ के चलते आप केबिन में फ्रेश एयर का आनंद ले सकते हैं. खासकर के अच्छे मौसम में।
स्काई व्यू- सनरूफ के चलते आप स्काई व्यू का आनंद ले सकते हैं. खासकर जब कहीं घूमने जाएं।
केबिन एम्बिएंस- नेचुरल लाइट के चलते केबिन एम्बिएंस गजब का मिलता है, जो केबिन में चार चांद लगाने का काम करता है।
रीसेल वैल्यू में बढ़ोतरी- सनरूफ फीचर वाली कार की रीसेल वैल्यू बिना सनरूफ वाली कार के मुकाबले अच्छी मिलती है।
सनरूफ के नुकसान-
कीमत- इस फीचर के चलते कार की कीमत बढ़ जाती है, जिसके चलते बजट कार खरीदने वालों को इसके लिए सोचना पड़ता है।
वजन में बढ़ोतरी- सनरूफ के चलते इसके कांच और मशीन की वजह से कार के वजन में बढ़ोतरी हो जाती है।हालांकि अब नई टेक्नोलॉजी के चलते इसमें काफी कमी हुई है।
हेडरूम में कमी- सनरूफ से लैस कार का हेडरूम कुछ कम हो जाता है, जिसके चलते अच्छी हाइट वाला इंसान कार में बैठेगा, तो अनकंफर्टेबल महसूस कर सकता है।
मेंटेनेंस और रिपेयर खर्च- सनरूफ का सिस्टम थोड़ा जटिल होता है, जिसे समय समय पर मेंटेनेंस की जरुरत होती है, ताकि ये प्रॉपर काम करती रहे।
और - Car Tips: सर्दियों की हो रही शुरुआत, कार को इन टिप्स के साथ दें नई उड़ान