Logo Newzreporters

5 मोटरसाइकिलों को बनाएं सफर का साथी, शहर-गांव सबके लिए बेस्ट, कीमत भी बेहद कम

अगर आप भी इस दिवाली एक ऐसी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं जो कीमत में भी कम पड़े और बेहतर माइलेज भी दे, तो यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी 5 बाइक्स के बारे में जो आपको खूब पसंद आएंगी।
 
(hero slender bike)
Image Credit: hero splender/website

Best Mileage And Budget Bikes In 100cc: भारत में बजट बाइक्स आम लोगों की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। कम कीमत में आने वाली ये बाइक्स एक तो पॉकेट पर हल्की पड़ती हैं, दूसरी ओर इन्हें चलाने और मेंटेनेंस का खर्च भी बहुत कम होता है। इस वजह से देश के बड़े-बड़े शहरों से लेकर गांव और कस्बों तक इन बाइक्स को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

Hero HF Deluxe

इस लिस्ट में सबसे पहली बाइक हीरो एचएफ डीलक्स है जिसकी कीमत 62,862 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 70,012 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। हीरो एचएफ डीलक्स कंपनी की लाइनअप में सबसे बेहतर माइलेज देने वाली बाइक है।एचएफ डीलक्स में 97.2 cc का एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 5.9 kW पॉवर और 8.05 एनएम का टॉर्क मिलता है। इस बाइक में 60-65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिल जाता है।

Bajaj Platina 100

इस लिस्ट में दूसरी बाइक बजाज प्लेटिना 100 है जो काफी लंबे समय के बाजार में बिक रही है। प्लेटिना में 102सीसी का फ्यूल एफिसिएंट डीटीएस-आई इंजन मिलता है जो 7.9 बीएचपी की पॉवर और 8.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। प्लेटिना 100 की एक्स-शोरूम कीमत 67,808 रुपये से शुरू होती है. इसमें आपको 65-70 किलोमीटर तक का माइलेज मिल जाएगा।

TVS Star Sport

लिस्ट में शामिल चौथी बाइक टीवीएस मोटर की स्टार स्पोर्ट है जो अपने बेहतरीन माइलेज के चलते खूब बिक रही है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 59,431 रुपये से शुरू होती है। इसमें 110cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 6.03 बीएचपी की पॉवर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक 75 किलोमीटर की माइलेज आसानी से दे सकती है।

Hero Splendor Plus

इस लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर प्लस सबसे पहली बाइक है जिसे लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 75,141 रुपये से शुरू होकर 77,986 रुपये तक जाती है। यह बाइक अपनी माइलेज के चलते सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। कंपनी स्प्लेंडर में 65-70 kmpl की माइलेज क्लेम करती है।

Honda Shine100

होंडा शाइन 100 हाल ही में लांच हुई है और अपनी माइलेज के वजह से लोकप्रिय हो रही है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये है। इसमें कंपनी ने 100 सीसी का फ्यूल एफिसिएंट इंजन दिया है जो 65-70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।इस बाइक में अच्छा डिजाइन और ग्राफिक्स भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ेंः Health: डायबिटीज के लिए काल है ये 3 तरह की रोटियां, हर दिन बदल-बदल कर खाएं