Car Tips: कार के भीतर भूल गए हैं ये चीजें, तो बैठकर पीटेंग अपना सिर..

Tips For Car Owners: ऐसे कई लोग होते हैं जिनको कार में चीजों को छोड़ने की आदत होती है। वह ये नहीं जानते हैं कि कार में चीजों को छोडना उनके लिए परेशानी का शबब बन सकती है। कार में चीजों को छोड़ देना अच्छी आदत नहीं है। ऐसा करने से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए कुछ बेसिक चीजों के बारे में बताते हैं। जिनको खासतौर पर आपको कार में छोड़ने से बचना चाहिए।
ये जरुरी सामन हैं कीमती
काफी लोग थोड़ी देर के लिए अगर कार से दूर जाते हैं तो अपना पर्स कार में ही छोड़ जाते हैं खुद से जुड़े और कार से जुड़े जरुरी दस्तावेज भी कार में ही छोड़ देते हैं। यह बहुत गलत आदत है कि मान लें अपने यह सामान अपनी कार में छोड़ दिए कोई आपकी कार चोरी करके ले गया या फिर किसी ने कार का शीशा तोड़कर इस सामान को चुरा लिया तो यह आपके लिए काफी परेशानी वाला सबब बन सकता है। ठीक इसी प्रकार सामान के साथ भी ऐसा होता है ऐसे में कीमती सामान को कार के अंदर नहीं छोड़ना चाहिए।
इलेक्ट्रॉनिक्स
गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को भी कभी कार में नहीं छोड़ना चाहिए। उदाहरण के लिए मान लें कि आप अपना स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप कार में छोड़ जाते है और कार को धूप में पार्क है ऐसे में कार में बढ़े हुए टैमप्रेचर की वजह से इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेकार हो जाते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स तापमान झेलने की एक कैपिसिटी होती है अगर उससे ज्यादा हो जाएगा तो यह डैमेज हो जाएंगे ऐसा होने पर आग भी लग सकता है।
पानी
मान लेते हैं कि आप अपनी पानी की बोतल कार में छोड़ कर चले गए हैं तो अब जब कुछ ही देर के बाद आप लौटेंगे तो आप पाएंगे कि पानी गर्म हो चुका है क्यों कि गर्मियों में बंद के अंदर आमतौर पर अधिक गर्मी हो जाती है। इससे खासतौर पर अगर कार को धूप में पार्क हो तो ऐसा अधिक होता है ऐसे में जब आप पानी पिएगे तो वह पीने लायक नहीं होगा क्यों कि वह गर्म हो चुका होगा।
और पढ़े- Car Tips: कार में करवाए ये काम, तो पुलिस हर बार करेगी परेशान, जानें डिटेल