Logo Newzreporters

Car Tips: कार में करवाए ये काम, तो पुलिस हर बार करेगी परेशान, जानें डिटेल

Car: सभी को अपनी कार दूसरों की कार से बेहतर करने का शौक होता है। इस कारण कुछ लोग काफी ज्यादा मोडिफिकेशन अपनी कार में करवाते हैं। जो कई बार परेशानी का कारण बन जाती है।
 
(Car)
Image Credit: Pixabay

Car Tips: अक्सर दूसरों की कार से बेहतर दिखाने के लिए लोग अपनी कार में मोडिफिकेशन करवाते हैं। लेकिन इस कारण कई बार पुलिस रोकती है और कई बार चालान भी कट जाता है। जिससे लोग परेशान होते हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कार में किस तरह के मोडिफिकेशन करवाने से बचना चाहिए।

क्यों ना करवाएं मोडिफिकेशन

सभी को अपनी कार दूसरों की कार से बेहतर करने का शौक होता है। इस कारण कुछ लोग काफी ज्यादा मोडिफिकेशन अपनी कार में करवाते हैं। जो कई बार परेशानी का कारण बन जाती है। कार कंपनियों की ओर से सभी कारों में जरूरत के फीचर्स आदि दिए जाते हैं। लेकिन ज्यादा मोडिफिकेशन करवाने पर पुलिस भी चालान काट सकती है।

बुल बार या बुल गार्ड लगाना

कार कंपनियों की ओर से किसी भी कार में बुल बार या बुल गार्ड को लगाकर नहीं दिया जाता। बल्कि एक्सेसरीज के तौर पर लोग इन्हें आफ्टर मार्केट या शोरुम से लगवाते हैं। लेकिन इनसे भी नियमों का उल्लंघन होता है साथ ही यह सुरक्षा से ज्यादा आपकी कार के साथ ही दूसरे लोगों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। दरअसल, इन्हें किसी भी कार की चेसिस पर लगाया जाता है और टक्कर होने पर इससे बचाव की जगह कार के चेसिस को नुकसान हो सकता है, जिसे ठीक करवाना ज्यादा खर्चीला भी हो सकता है।

 

और पढ़े- Bike Tips: रोजाना बाइक चलाते हैं तो बिगड़ सकती है आपकी सेहत, इन तरीकों को...